Bijli News: अगर फ्री बिजली चाहिए तो 30 जून से पहले कर लें ये काम, फिर से आया है सुनहरा मौका
Bijli News दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के उपभाेक्ताओं ने अगर 31 मार्च 2023 तक का अपना बिल जमा नहीं किया है तो उन्हें फ्री बिजली का लाभ नहीं मिलेगा। 100 प्रतिशत सरचार्ज में छूट पर करें बकाया जमा और उठाएं ये मौका। इसके लिए किश्ताें का भी प्रावधान है। वहीं अलग अलग जमा करने पर भी छूट का लाभ ले सकते हैं।
जागरण संवाददाता, आगरा। अगर आपको जानकारी नहीं है तो जान लें। नलकूप के बकाए पर 100 प्रतिशत की सरचार्ज में छूट दी जा रही है। इसका लाभ लेते हुए बिना बिल जमा किए नलकूप चला सकते हैं। बकाया जमा करने के लिए किस्तों का भी प्रविधान किया गया है। यह लाभ 30 जून तक लिया जा सकता है।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के उपभोक्ताओं ने 31 मार्च 2023 तक का बिल जमा नहीं किया है, तो उन्हें फ्री बिजली का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे किसान जिनके ऊपर बकाया चला आ रहा है, उन्हें बकाया जमा किए जाने के लिए सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।
एक मुश्त जमा करने पर छूट
एक मुश्त जमा करने पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वहीं किस्तों में जमा करने पर बकाया का कम से कम 10 प्रतिशत एक साथ जमा करना होगा। बकाए को तीन मासिक किस्तों में जमा करता है, तो उसे ब्याज और विलंब में 90 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। छह मासिक किस्तों में जमा करने पर 80 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अधिशासी अभियंता सचिन गुप्ता ने बताया कि किसानों को बकाया जमा करने का यह उचित समय है। इसका लाभ लेना चाहिए।ये भी पढ़ेंः बागपत में छह प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, बसपा प्रत्याशी की पत्नी भी निर्दलीय मैदान में, करोड़पति हैं BSP उम्मीदवार
कराना होगा रजिस्ट्रेशन
योजना का लाभ लिए जाने के लिए 30 जून की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। लाभ लिए जाने के लिए इस तिथि तक पंजीकरण कराना होगा। जिसके आधार पर 31 दिसंबर 2024 तक की किस्तें बनवा सकते हैं।ये भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई से मची खलबली, बेशकीमती भूमि को कब्जा मुक्ता करायाकिसानों के पास यह सुनहरा अवसर है। इसका लाभ लेना चाहिए। 31 मार्च 2023 तक का बिल बकाया न रहने पर ही नलकूप कनेक्शन धारकों को फ्री बिजली मिल सकेगी। आरके गुप्ता, मुख्य अभियंता, डीवीवीएनएल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।