Move to Jagran APP

Dev Uthani Ekadashi 2024: चार माह योग निद्रा के बाद आज जागे नारायण, 16 शुभ तारीखाें में होंगी हजारों शादियां

Dev Uthani Ekadashi 2024 देवोत्थान एकादशी के साथ ही आगरा में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इस बार लगातार एक महीने तक मांगलिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। बैंक्वेट हॉल बैंड-बाजा कैटरिंग से लेकर डेकोरेशन तक हर चीज की बुकिंग हो चुकी है। बाजार में भी खरीदारी जोरों पर है। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार अच्छा कारोबार होगा।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 12 Nov 2024 07:08 AM (IST)
Hero Image
Dev Uthani Ekadashi 2024: खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। देवोत्थान एकादशी आज (मंगलवार) को है। इसी दिन भगवान नारायण चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं और मांगलिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होता है। मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बैंड-बाजा, बैंक्वेट हाल और हलवाई से लेकर पंडित तक की बुकिंग की भरमार है। लोग शादी की तैयारियों को लेकर कपड़ा, आभूषण के साथ अन्य सामग्री की जमकर खरीदारी करने में जुटे हैं।

वाराणसी के पंचांग के अनुसार इस बार 12 नवंबर से 14 दिसंबर तक अधिक संख्या में विवाह लग्न हैं। कुल मिलाकर लगभग एक महीने तक शहर के बैंक्वेट हॉल से लेकर वाटिकाओं और गेस्ट हाउस में जमकर धूम मचेगी। इसके लिए सभी होटल, बैंक्वेट हॉल 12 नवंबर से फरवरी 2025 तक बुक हो चुके हैं।

अच्छा कारोबार होने की उम्मीद

देव उत्थान एकादशी ही नहीं बल्कि लगातार नवंबर में सहालग होने से इस बार अच्छा कारोबार होने के चलते बैंक्वेट हाल, बैंड बाजा, कैटरिंग से लेकर दूध दही वालों के साथ डेकोरेशन, हलवाई, लग्जरी कारों की भी बुकिंग हो चुकी है। बाजार में विवाह लग्न को लेकर 40 प्रतिशत खरीदारी पिछले महीने शारदीय नवरात्र से लेकर धनतेरस तक हो चुकी थी। वहीं, धनतेरस पर अच्छा मुहूर्त देखते हुए दीपावली के बाद खरीदारी को बुकिंग कराई गई थी, जिसकी अब डिलिवरी होना बाकी है।

कारोबारियों में खुशी का माहौल

शादियों के मौसम को देखते हुए सभी कारोबारी खुश हैं। दीपावली के बाद एक बार फिर बाजार गुलजार हो चुके हैं। कपड़ा, ज्वैलरी, किराना, स्टेंट, कैटरर्स सभी व्यापारियों की एडवांस बुकिंग के साथ खरीदारी भी हो रही है। वहीं, ज्यादा सहालग को देखते हुए कारोबारियों को अब स्टाफ के लिए परेशानी हो रही है।

कैटरर्स दूसरे जनपदों से हलवाई को बुला रहे हैं। इसके साथ ही बैंड बजाने के लिए तीन-तीन शिफ्ट में बुकिंग की गई है। कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद: होटल इंडस्ट्री और बैंक्वेट हाल से जुड़े कारोबारियों ने बताया कि लगभग चार साल बाद ऐसा मौका आया है, जब लंबी लग्न मिली है।

अभी से शुरू हो रही बुकिंग

इस वर्ष के साथ ही अगले साल के लिए भी बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। इस वर्ष 12 नवंबर से 14 दिसंबर तक शादियों की बुकिंग है। इसके बाद 14 जनवरी से फिर अगले वर्ष की शादियों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। जिससे कारोबारी और व्यापारी उत्साहित है। साल 2020 के बाद से शादियों के लिए ज्यादा लग्न नहीं मिली थी, जिससे कारोबार में मंदी थी, लेकिन इस बार सहालग लंबी होने से सभी को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः Agniveer Bharti: सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, सहारनपुर में 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक 13 जिलों की होगी रैली

ये भी पढ़ेंः गजब! मुर्गों की लड़ाई में दनादन लग रहे थे पैसे, पुलिस ने छापा मार 55 लोगों पर कर दी कार्रवाई

ब्यूटी पार्लरों में हुई एडवांस बुकिंग

शादियों के मौसम में ब्यूटी पार्लर में एडवांस बुकिंग कराई गई है, ताकि आखिरी वक्त पर दुल्हन को सजाने के लिए भागदौड़ न करनी पड़े। अब कई ब्यूटी पार्लर में दूल्हा-दुल्हन को सजाने के लिए स्लाट ही नहीं मिल रहे है। दिसंबर तक सभी जगह बुकिंग फुल हो गई है। उधर सौंदर्य प्रसाधन की बिक्री भी बढ़ी है। इनमें ब्रांडेड के साथ नान ब्रांडेड सामानों की भी मांग बढ़ी है।

16 शुभ तारीखाें में होंगी हजारों शादियां

ज्योतिषाचार्य पंडित चंद्रेश काैशिक ने बताया 12 नवंबर से मांगलिक कार्य शुरू हो रहे हैं। इस माह 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर की तारीखें किसी भी मांगलिक कार्य के लिए शुभ हैं। वहीं दिसंबर में 04, 05, 09, 10 और 14 दिसंबर की तारीख शुभ हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।