Raksha Bandhan 2021: ठा. बांकेबिहारी को राखी अर्पित कर मांगी समृद्धि
Raksha Bandhan 2021 देशभर की बहनों द्वारा भेजी गई राखियां मंदिर सेवायत ने ठाकुरजी के चरणों में अर्पित कीं और बहनों द्वारा राखी के साथ भेजे पत्रों को पढ़कर सुनाया। ताकि ठाकुरजी तक बहनों की बातें पहुंच सकें और उनकी हर समस्या का निदान लाढ़ले बांकेबिहारी कर सकें।
By Tanu GuptaEdited By: Updated: Sun, 22 Aug 2021 01:40 PM (IST)
आगरा, जेएनएन। उत्साह के उत्सव और भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पर हजारों बहनों ने ठा. बांके बिहारी को राखी अर्पित की। साथ ही अपने और परिवार की रक्षा और सुख-समृद्धि का वरदान मांगा। इससे पहले देशभर की बहनों द्वारा भेजी गई राखियां मंदिर सेवायत ने ठाकुरजी के चरणों में अर्पित कीं और बहनों द्वारा राखी के साथ भेजे पत्रों को पढ़कर सुनाया। ताकि ठाकुरजी तक बहनों की बातें पहुंच सकें और उनकी हर समस्या का निदान लाढ़ले बांकेबिहारी कर सकें।
ठा. बांकेबिहारी मंदिर में रक्षाबंधन पर रविवार की सुबह से ही गहमा-गहमी रही। महिलाओं और युवतियों के हाथों में मिठाई व पुष्प के साथ राखियां भी थीं। जयपुर से आई रजनी ने राखी और मिठाई प्रसादरूप में ठाकुरजी को अर्पित की। तो नोएडा की रेखा शर्मा अपने पति के साथ मंदिर पहुंचीं। मंदिर में ठाकुरजी को राखी अर्पित कर परिवार की समृद्धि का आशीर्वाद लिया। कोटा से आए राजेंद्र मीणा परिवार सहित दर्शन को पहुंचे थे, पत्नी रजनी मीणा ने बताया कि वे लोग हर साल बिहारीजी के संग रक्षाबंधन मनाने आती हैं। इसी प्रकार पंजाब, हरियाणा, जयपुर से आईं सैकड़ों महिलाओं ने ठा. बांके बिहारी के दर्शन किए उन्हें राखी अर्पित की। रक्षाबंधन पर भारी तादाद में देश भर से आए श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन किए। ग्रामीण अंचलों से तीर्थयात्रा को आए हजारों लोगों ने प्राचीन मंदिरों की दिन भर परिक्रमा लगाई। सुबह मंदिर के पट खुले तो मंदिर सेवायत ने करीब एक महीने से आ रहीं बहनों की राखियों को ठाकुरजी के चरणों में अर्पित किया। इन राखियों को भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।