UP News: ये कैसी समाजसेवा! पिता ने कैंप में पन्नी बीनी, मेहनत की लेकिन नहीं मिली ट्राई साइकिल; बिखर गया बेटे की पढ़ाई का सपना
Agra Latest News In Hindi कैंप में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी टाइसाइकिल नहीं दी जा रही हैं। इस तरह के मामले सामने आए हैं। फिरोजाबाद के गांव अकबरपुर गीतम सिंह की रहने वाली विपिन कुमारी ने बताया कि मोटरचालित ट्राई साइकिल के लिए खुद देवेंद्र सविता का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए फोन आया था। रजिस्ट्रेशन भी हो गया लेकिन मोटरचालित ट्राई साइकिल नहीं मिली।
जागरण संवाददाता, विद्याराम नरवार, आगरा। फतेहाबाद के मान सिंह ने अपने दिव्यांग बेटे की खातिर एलिम्को द्वारा अधिकृत आसरा सेंटर के निदेशक देवेंद्र सविता के पैरों में पगड़ी तक रख दी। बावजूद इसके बेटे अंकित को मोटरचालित ट्राई साइकिल नहीं मिली। दिनभर कैंप में पन्नी बीनी, मेहनत की और शाम को मिली फटकार। मोटरचालित ट्राई साइकिल न मिल पाने के कारण अंकित पढ़ने नहीं जा पा रहा है।
अंकित का एक ही सवाल है क्या मुझे कभी मोटरचालित ट्राई साइकिल मिल पाएगी? अंकित ही एक मात्र देवेंद्र सविता से पीड़ित नहीं है, फिरोजाबाद की विपिन कुमारी भी हैं। ऐसे दर्जनों दिव्यांग हैं, जिनकी गाड़ी के अभाव में पढ़ाई छूट गई।
ये भी पढ़ेंः Saharanpur News: ऐसे दंपती से बचकर रहना! पहले बाजार में करते हैं दोस्ती और फिर पहुंचते हैं घर, बहाने से करते हैं बच्चों को अगवा
कैंप में पहुंचे थे पिता
फतेहाबाद के मौखे का पुरा के रहने वाले दिव्यांग अंकित ने ककुआ स्थित ओम सांई गार्डन के पास एलिम्को के आसरा सर्विस सेंटर पर 27 जुलाई, 2023 को रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसकी उसके पास रसीद भी है। अंकित के पिता मान सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर को खेरागढ़ में कैंप लगा। कैंप में मोटरचालित ट्राई साइकिल लेने के लिए वे पहुंचे। मान सिंह ने बताया कि आसरा सेंटर के निदेशक देवेंद्र सविता ने उसे काम पर लगा दिया। दिनभर गाड़ियों की पन्नी बिनवाईं। शाम को मोटरचालित ट्राई साइकिल मांगी तो फटकार दिया।
ये भी पढ़ेंः मैंने जहर खा लिया है मुझे बचा लो...चीख पुकार मचाते जिला अस्पताल पहुंचा युवक, विषाक्त खाकर किया था जान देने का प्रयास
गाली-गलौज कर भगा दिया
मान सिंह ने बताया कि यहां से वह 19 दिसंबर को ककुआ स्थित आसरा सेंटर पहुंचा। बच्चे की खातिर देवेंद्र सविता के पैरों में पगड़ी रख दी, लेकिन गाली-गलौज कर भगा दिया। मान सिंह का कहना है कि बेटे की खातिर ये सबकुछ किया ताकि बेटा कुछ पढ़ लिख जाए। अंकित कक्षा छह का छात्र है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।