Move to Jagran APP

Agra: कान फिल्म फेस्टिवल में 'आगरा' की चर्चा, कनु बहल के लिए बजी तालियां; ताजनगरी है निर्देशकों की पहली पसंद

Agra आगरा एक बार फिर चर्चा में है। ताजमहल या किसी समिट के लिए नहीं बल्कि कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे आगरा की वजह से। निर्देशक कनु बहल की फिल्म का आगरा से सीधा नहीं सिर्फ नाम का संबंध हैं।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 27 May 2023 09:06 AM (IST)
Hero Image
Agra: कान फिल्म फेस्टिवल में 'आगरा' की चर्चा, कनु बहल के लिए बजी तालियां; ताजनगरी है निर्देशकों की पहली पसंद
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा एक बार फिर चर्चा में है। ताजमहल या किसी समिट के लिए नहीं, बल्कि कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे आगरा की वजह से। निर्देशक कनु बहल की फिल्म का आगरा से सीधा नहीं सिर्फ नाम का संबंध हैं। आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान का आधार इस फिल्म में लिया गया है। आगरा बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए नया नहीं है। यहां कई धारावाहिकों, फिल्मों और वृत्तचित्रों की शूटिंग हो चुकी है।

1960 से चला आ रहा है सिलसिला

आगरा 1960 से फिल्मकारों की पसंद बना हुआ है। फिल्म मुगल-ए-आजम के पहले ही दृश्य में फतेहपुर सीकरी का दरवाजा दिखाई देता है। इसके अलावा पंचमहल, अनूप तालाब,बादशाह जलालुद्दीन मोहम्मद की ख्वाबगाह, सलीम चिश्ती की दरगाह भी दिखाई गई है। आगरा किला में भी इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग हुई थी।

इन फिल्मों की हुई शूटिंग

इसके बाद गर्म हवा, बंटी और बबली, सलाम ए इश्क, दिल्ली 6, नमस्ते लंदन, तेरा जादू चल गया, ड्रीम गर्ल, तेवर, यमला पगला दीवाना, जोधा अकबर, भूमि, नेमसेक,ब्रज का बिरजू, स्लमडॉग मिलेनियर, रूह अफजा, एक दीवाना था, जींस, किटी पार्टी, जॉनी मस्ताना, यंगिस्तान, मेरे ब्रदर की दुल्हन, बेवफा, परदेस, तेरे नाम, शहीद भगत सिंह, दसवीं, 12वीं फेल,धप्पा, अतरंगी रे, द डॉटर्स, कुछ खट्टा हो जाए,रियल बॉलीवुड प्रमुख हैं।

संजय दत्त अभिनीत फिल्म भूमि की तो 80 प्रतिशत से ज्यादा शूटिंग आगरा में हुई है। अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट की शूटिंग मथुरा के बरसाना में हुई है और कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छिपी की शूटिंग वृंदावन में हुई थी।

यहां होती हैं शूटिंग

आगरा में मेहताब बाग, आगरा किला, एत्माद्दौला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, सेंट जोंस कालेज, स्ट्रेची ब्रिज, होलीपुरा, बटेश्वर, चंबल के बीहड़, कैलाश मंदिर का यमुना किनारा, कीठम झील।

फिल्मकारों की पसंद में शामिल है ताजनगरी

फिल्मों के लिए स्थानीय समन्वयक की सालों से भूमिका निभा रहे एसपी शुक्ला बताते हैं कि आगरा की लोकेशन फिल्मकारों को पसंद आती हैं। यही कारण है कि बालीवुड फिल्मों के अलावा अन्य कई भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग भी यहां होती रहती हैं। धारावाहिकों में दिखने लगा शहर फिल्मों के अलावा आगरा की गलियां कई धारावाहिकों में भी दिखे हैं इनमें तेरा क्या होगा आलिया, ध्रुव तारा, ससुराल सिमर का,तुम्हीं हो बंधु तुम्ही सखा हो आदि शामिल हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।