Agra News: शादी में रसगुल्ले पर हुआ था बवाल, एक की गई जान, दूल्हों के भतीजे की हत्या का आरोपित पकड़ा
Agra News दिल में छेद होने से हुई थी युवक की मौत आगरा के एत्मादपुर में शादी में रसगुल्ले पर हुआ था बवाल मुख्य आरोपित आरिफ को पुलिस ने जेल भेजा। चमचे के नुकीले हैंडल से हमले में दिल में छेद होने से हुई थी सनी की मृत्यु।
By Ali AbbasEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Fri, 28 Oct 2022 04:48 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में एत्मादपुर के बरातघर में बुधवार की रात रसगुल्ले के विवाद में दूल्हों के भतीजे की हत्या के मुख्य आरोपित आरिफ उर्फ टिल्लू काे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने अपनी विवेचना में आरोपित के विरुद्ध बलवे की धारा बढाई है। सनी की मृत्यु चमचे के नुकीले हैंडल से प्रहार के चलते दिल में छेद होने से हुई थी। चमचे ने पसली तोड़ते हुए सनी के दिल में छेद कर दिया था।वहीं,अन्य आरोपितों को पकड़ने का प्रयास पुलिस कर रही है।
बरात में खाने के दौरान रसगुल्ले को लेकर हुआ था हंगामा
एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान निवासी उस्मान कुरैशी की बेटियों जैनब और शाजिया की शादी का बुधवार की रात विनायक भवन बरातघर में समारोह था।खंदौली के व्यापारी मोहल्ला निवासी दूल्हे जावेद और राशिद बरात लेकर आए थे। वहां खाने के दौरान रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया था। रसुगल्ला देने वाले युवक ने बराती शाहरूख आदि की कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद लड़की पक्ष वालों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला बोल दिया था। धारदार हथियार से हमले में दूल्हों का भतीजे 20 वर्षीय सनी पुत्र खलील घायल हो गया था। उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।
सब्जी निकालने वाले चमचे से किया था सीने पर प्रहार
पुलिस की पूछताछ में आरोपित आरिफ निवासी मोहल्ला शेखान ने बताया कि सनी ने उसके पुत्र को पाइप मार दिया था। जिससे उसकी नाक में चोट लग गई थी। प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि आरोपित ने सब्जी निकालने वाले चमचे से सनी के सीने में प्रहार कर दिया था। जिससे उसके दिल में छेद होने से मौत हुई है। अन्य आरोपितों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।संबंधित खबरें...Agra News: 10 रुपये के रसगुल्ले ने रोका दो दुल्हनों का निकाह, विदाई के आंसुओं की जगह बरात वापसी से करुण क्रंदन
Agra Crime News: गुलाब जामुन में चक्कर में शादी में चले जमकर चाकू, एक युवक की मौत, नहीं हुआ निकाह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दूल्हा पक्ष ने पुलिस को उपलब्ध कराया बवाल का वीडियो
दूल्हा पक्ष ने पुलिस को बुधवार की रात को बवाल का वीडियो उपलब्ध करा दिया है। पुलिस वीडियो के आधार पर घटना में शामिल अन्य आरोपितों को भी चिन्हित कर रही है। बताया जाता है कि मारपीट और हमले के दौरान कई बरातियों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया था। पुलिस उक्त वीडियाे को साक्ष्य के रूप में विवेचना में शामिल कर सकती है।