Doctor G: आगरा के परिवार में चार पीढ़ी से गायनेकोलाजिस्ट हैं पुरुष, इसी पर केंद्रित है आयुष्मान की नई फिल्म
Doctor G आगरा के मल्होत्रा परिवार के चार पुरुषों ने चुना गायनाकोलोजी को। अब तक करा चुके हैं हजारों बच्चों को पैदा। राय बहादुर डा. एसएन मल्होत्रा ने सन 1921 में लाहौर मेडिकल कालेज से एमबीबीएस करने के बाद इंग्लैड से एमडी-एमएस किया था।
By Prabhjot KaurEdited By: Prateek GuptaUpdated: Thu, 13 Oct 2022 03:57 PM (IST)
आगरा, प्रभजोत कौर। हमेशा समाज के अनछुए पहलुओं पर बनी फिल्मों में दिखने वाले बालीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘डाक्टर जी’ (Doctor G) शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वो एक गाइनी डाक्टर की भूमिका में हैं।
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि किस तरह एक पुरुष गाइनी डाक्टर को महिलाओं का इलाज करने और महिलाओं को उनसे इलाज करवाने में समस्याएं आती हैं। फिल्म बेशक सन 2022 में रिलीज हो रही है, लेकिन आगरा के एक डाक्टर परिवार में यह कहानी 1921 में ही लिख दी गई थी। मल्होत्रा परिवार के चार पुरुष पिछले 101 सालों से गायनाकोलोजी के क्षेत्र में सिर्फ डाक्टर बनकर महिला मरीजों का इलाज रहे हैं और अब तक हजारों बच्चे इस दुनिया में ला चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः त्याेहाराें के बीच रहें सावधान, लुभावने ऑफर के जाल में फंसकर न हो जाए कहीं खाता खाली
डा. आरएम मल्हाेत्रा, डा. नरेंद्र मल्हाेत्रा एवं उनका परिवार।
इस तरह गायनिक डॉक्टर के पेशे में आया परिवार
राय बहादुर डा. एसएन मल्होत्रा ने 1921 में लाहौर मेडिकल कालेज (Lahore Medical College) से एमबीबीएस (MBBS) करने के बाद इंग्लैड से एमडी-एमएस किया। उसके बाद शिमला के पास प्रेक्टिस शुरू की। शिमला के राजा ने डा. एसएन मल्होत्रा को अपनी टीम में शामिल कर लिया। करौली के राजा उनके भाई थे, उन्होंने डा. मल्होत्रा की तारीफ सुनी तो अपने साथ करौली ले आए। राजा ने उन्हें राजस्थान का प्रिंसिपल मेडिकल आफीसर बना दिया। उसके बाद वे भरतपुर के सीएमओ रहे। 1955 में सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने आगरा में नर्सिंग होम की स्थापना की।
गायनेकोलॉजिस्ट डा. आरएम मल्हाेत्रा एवं डा. नरेंद्र मल्हाेत्रा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।