Move to Jagran APP

Taj Mahal: 'बंद कर दो ताजमहल जब इंतजाम नहीं', कुत्ते के काटने पर नहीं मिली एंटी रेबीज वैक्सीन तो गुस्साए टूरिस्ट

Taj Mahal News महिला पर्यटक को कुत्ते के काटने पर स्वजन उसे पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी लेकर पहुंचे लेकिन वहां एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी। पर्यटक के पैर पर केवल डिटॉल लगा दिया गया। महिला के साथ आए पर्यटकों ने व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। ताजमहल से करोड़ों रुपये की कमाई होने के बाद भी पर्यटकों को उचित चिकित्सा सुविधा तक नहीं मिल पा रही है।

By Nirlosh Kumar Edited By: Abhishek Saxena Published: Tue, 11 Jun 2024 07:20 AM (IST)Updated: Tue, 11 Jun 2024 07:43 AM (IST)
पर्यटक को ताजमहल पर कुत्ते ने काटा, नहीं मिली एंटी रेबीज वैक्सीन तो साथी बोले बंद कर दो स्मारक

जागरण संवाददाता, आगरा। ताजमहल के रेड जोन में सोमवार दोपहर सोनभद्र से आई पर्यटक को कुत्ते ने काट लिया। सोनभद्र की गोल्डी शर्मा सोमवार को परिवार के साथ ताजमहल देखने आई थीं। पूर्वी गेट पर रेवती के बाड़े में लगे टर्न स्टाइल गेट पर टोकन स्कैन करने के बाद वह सुरक्षा जांच कराने को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) की तरफ जा रही थीं। यहां पहले से बैठे कुत्ते ने अचानक उनके पैर में काट लिया।

पर्यटक के साथी रितेश कुमार ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के कर्मचारियों व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने उनकी कोई सहायता नहीं की। वह स्वजन की सहायता से गोल्डी को पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी लेकर पहुंचे। उन्होंने एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने काे कहा, लेकिन वह उपलब्ध ही नहीं थी। प्राथमिक चिकित्सा के नाम पर केवल पैर में डिटाल लगा दिया गया।

साथियों ने उठाए इंतजामों पर सवाल

रितेश कुमार ने कहा कि ताजमहल पर अगर पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के इंतजाम नहीं कर सकते हैं, तो स्मारक को बंद कर दें। ताजमहल पर पूर्व में भी बंदरों व कुत्तों द्वारा पर्यटकों को काटे जाने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। कुत्ते या बंदर के काटने पर पर्यटकों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल जाने को कह दिया जाता है।

ये भी पढ़ेंः Amroha: घर से भागे कपल पहुंचे थाने बोले- 'साहब हम बालिग हैं शादी करना चाहते हैं', पुलिस ने काजी बुलाया और फिर ये काम...

ताजमहल पर अब जगह उपलब्ध हुई है। एक सप्ताह में डिस्पेंसरी पर दवाएं और एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएंगी। पर्यटकों को तुरंत उपचार मिलेगा। -डा. अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

पर्यटक को पूर्वी गेट के बाहर कुत्ते द्वारा काटने की जानकारी मिली है। पर्यटक के साथ डिस्पेंसरी तक स्टाफ गया था। एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं होने की जानकारी उन्हें नहीं है। -डा. राजकुमार पटेल, अधीक्षण पुरातत्वविद्

ये भी पढ़ेंः Sp Singh Baghel: क्यों मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने हैं आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल?, ये हैं प्रमुख कारण

कर्मचारियों से हुई पूछताछ

पर्यटक द्वारा सुरक्षा जांच से पूर्व रेवती के बाड़े में कुत्ते द्वारा काटे जाने का बयान देने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कर्मचारियों से पूछताछ की। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि पर्यटक ने स्मारक में प्रवेश नहीं किया था। टर्न स्टाइल गेट से प्रवेश करने से पूर्व पर्यटक को कुत्ते ने काटा था। एक कर्मचारी ने महिला का पैर कुत्ते की पूंछ पर पड़ने और दूसरे ने बच्चे द्वारा कुत्ते को मारे जाने पर उसके आक्रामक होने की बात कही है।

पर्यटकों की बिगड़ी तबीयत

ताजमहल देखने आए मोहम्मद जाहुल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एंबुलेस से शांति मांगलिक अस्पताल भेजा गया। महाराष्ट्र के अमरावती की वंदनाबेन गजानन शिंगाने, ओडिशा के प्रफुल्ल कुमार साहू, वनिताबेन मनीष कुमार शाह समेत करीब आधा दर्जन पर्यटकों की तबीयत बिगड़ी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.