Move to Jagran APP

Important Update: एक पद और दावेदार छह, 40 सवालों के देने होंगे जवाब; 52 विषयों में 81 पद पर रखे जाएंगे संविदा शिक्षक

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को होनी है। इस परीक्षा में एक पद के लिए छह दावेदार हैं। विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में स्ववित्त पोषित स्कीम के तहत संचालित पाठ्यक्रम में शिक्षकों के रिक्त पद हैं। 496 परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। रविवार को आइईटी में सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक परीक्षा होगी।

By Ajay Dubey Edited By: Riya Pandey Updated: Fri, 30 Aug 2024 08:07 PM (IST)
Hero Image
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को (प्रतिकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षक (असिस्टेंट प्रोफेसर) भर्ती के लिए एक पद के लिए छह दावेदार हैं। रविवार को विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (आइइटी) में परीक्षा होगी। एक घंटे की परीक्षा में 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं।

विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में स्ववित्त पोषित स्कीम के तहत संचालित पाठ्यक्रम में शिक्षकों के रिक्त पद हैं। आइईटी, कला संकाय, कृषि संकाय, लाइफ साइंस, टूरिज्म, विज्ञान, मैनेजमेंट, चिकित्सा, वाणिज्य, विधि सहित अन्य संकायों में 52 विषयों में संविदा शिक्षकों के 82 पदों के लिए 516 आवेदन आए थे। इसमें से 20 आवेदन निरस्त कर दिए गए। 496 परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। एक पद पर छह दावेदर हैं।

नोडल अधिकारी प्रो. शरद चंद उपाध्याय ने बताया कि आइईटी में सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक परीक्षा होगी। 40 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र और नीले, काले रंग का पेन लेकर आना होगा।

रोस्टर के आधार पर की जा रही भर्ती

अधिवक्ता बालकिशन ने पत्र के माध्यम से संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए आरक्षण का पालन न करने की शिकायत कुलपति से करते हुए प्रक्रिया को निरस्त करने और दोबारा विज्ञापन जारी करने की मांग की है। कुलपति प्रो. आशु रानी का कहना है कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।

विश्वविद्यालय के अध्यादेश के तहत रोस्टर के आधार पर संविदा शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। आवेदकों के एकेडमिक परफार्मेंस इंडिकेटर स्कोर सहित अन्य ब्योरा वेबसाइट पर भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- Indian Railways Cancelled Trains: 7 से 12 सितंबर रद्द रहेगी गतिमान, छह से 18 तक नई दिल्ली इंटरसिटी; पूरी लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।