Driving License: लर्निंग लाइसेंस के लिए आनलाइन आवेदन में बरतें सावधानी, जरा सी चूक से हो जाएगा निरस्त
Driving License ऑनलाइन आवेदन करने से पहले फार्म को सही ढंग से पढ़ लें। सभी जानकारी एक दूसरे दस्तावेजों से करनी चाहिए मैच। आवेदन करते समय चूक हाेने पर 30 से 40 फीसद आवेदक हो रहे हैं फेल। आवेदन सही होने पर ही आनलाइन टेस्ट का लिंक मिलेगा।
By vidhyaram narwarEdited By: Prateek GuptaUpdated: Wed, 19 Oct 2022 08:15 AM (IST)
आगरा, विद्याराम नरवार। अगर आप लर्निंग लाइसेंस के लिए आनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो जरा सावधानी बरतें, नहीं तो आवेदन निरस्त हो जाएगा। निरस्त होने पर फिर से नए सिरे से आवेदन करना पड़ेगा और पूरी फीस भी जमा करनी पड़ेगी। सावधानी न बरते जाने के कारण 30 से 40 प्रतिशत आवेदक फेल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः संजय प्लेस का हाल अब भी खराब, देखिए आगरा के दूसरे इलाकाें में क्या है प्रदूषण की स्थिति
ये है आवेदन की प्रक्रिया
घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन सर्विसेज में लाइसेंस रिलेटिड सर्विसेज में जाना है। राज्य चुनने के बाद दो विकल्प आते हैं। आधार से प्रमाणित करने का विकल्प चुनने पर आनइलान प्रक्रिया मिलेगी नहीं तो स्लाट मिलने के बाद कार्यालय जाना होगा। आनलाइन माध्यम चुनने के बाद आवेदक को आनलाइन प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे। इसमें जन्मतिथि का प्रमाण और पते का प्रमाण देना होगा। इसके बाद आरटीओ कार्यालय दस्तावेजों की जांच करता है। सही पाए जाने पर आनलाइन टेस्ट के लिए लिंक शेयर किया जाता है। दिए गए लिंक पर आनलाइन टेस्ट कभी भी दिया जा सकता है। टेस्ट में पास होने पर आरटीओ कार्यालय से बायोमेट्रिक आदि के लिए कार्यालय आना होता है, इसके लिए स्लाट आवंटित किया जाता है।ये रखें सावधानी
- लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया करते समय आवेदक कैमरे के सामने बैठा हो तो उसके पीछे कोई होना नहीं चाहिए। ऐसे में प्रक्रिया निरस्त हो जाती है। - टेस्ट के समय कमरे में कोई अन्य आवाज नहीं आनी चाहिए, जिससे ऐसा लगे की आवेदक की टेस्ट में कोई सहायता कर रहा है।
- टेस्ट देते समय आवेदक कम्प्यूटर से इधर-उधर न देखे।- प्रक्रिया के दौरान सीट से न उठा जाए।
आनलाइन प्रक्रिया के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अगर प्रक्रिया पूरी करने में कोई परेशानी आती है तो किसी जानकारी की मदद लेनी चाहिए। नहीं तो आवेदन निरस्त हो जाता है।अनिल कुमार सिंहएआरटीओ, प्रशासन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।