Electricity Bill Recovery: आगरा के दो लाख बड़े बकाएदारों के घरों पर लगाए जाएंगे लाल रंग के स्टीकर
Electricity Bill Recovery दस हजार से लेकर एक लाख और इससे अधिक के बकाएदारों के घरों पर लगाए जाएंगे। कोइ भी दे सकता है बिजली चोरी की विभाग को जानकारी। स्टीकर पर उपभोक्ता का नाम धनराशि कनेक्शन नंबर जैसे कालम दिए गए हैं।
By vidhyaram narwarEdited By: Tanu GuptaUpdated: Sun, 02 Oct 2022 08:37 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड(डीवीवीएनएल) अपने बड़े बकाएदरों के घरों पर अब लाल रंग के स्टीकर लगाए जाएंगे, ताकि सभी को पता चल सके कि ये उपभोक्ता डीवीवीएनएल के बकाएदार हैं। स्टीकर पर बकाएदार का नाम, बकाया धनराशि सहित कनेक्शन नंबर भी अंकित होगा।
इन पर लेगा डीवीवीएनएल एक्शन
जनपद में दो लाख के करीब दस हजार से लेकर एक लाख व इससे अधिक के बकाएदार हैं। इन बकाएदारों के घर घर जाकर बिल जमा कराए जाने का प्रबंध निदेशक डीवीवीएनएल अमित किशोर से लेकर जेई उपभोक्ताओं से अनुरोध कर रहे हैं। बावजूद इसके अपेक्षा के अनुसार परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं। सभी बिजलीघरों पर कैंप लगाए गए हैं, ताकि उपभोक्ता बिल जमा करा सकें। बकाया बिल जमा कराए जाने के लिए विभाग रात-दिन प्रयास कर रहा है। विभाग ने लाल रंग के स्टीकर छपवाएं हैं। स्टीकर पर उपभोक्ता का नाम, धनराशि, कनेक्शन नंबर जैसे कालम दिए गए हैं। इन कालमाें को भरते हुए बकाएदार उपभोक्ता के घर के मुख्य गेट पर चिपकाए जाएंगे। ताकि संबंधित क्षेत्र के लाइनमैन सहित सभी को यह पता चल सके कि कौन सा उपभोक्ता बकाएदार है। अगर उसके घर में लाइट जलती हुई मिली, तो उसके विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ ही कोई भी बिजली चोरी की जानकारी दे सकेगा। जिसके आधार पर कार्रवाई करना विभाग के लिए आसान हो सकेगा।
हमारे जो उपभोक्ता बकाएदार हैं। बिल जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के घरों पर लाल रंग के स्टीकर लगाए जाएंगे।
अमित किशोर प्रबंध निदेशक, डीवीवीएनएल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।