आगरा पुलिस की पहल से फरियादी हुए खुश! बेटियाें ने संभाली तीन थानों की कमान; चेकिंग कराई और लिखाए मुकदमे
आगरा पुलिस कमिश्नरेट के तीन थानों में एक दिन के लिए छात्राओं ने कमान संभाली। छात्राओं ने थाने में बैठकर शिकायतें सुनीं रोड पर चेकिंग कराई और शिकायतों पर मुकदमे भी दर्ज कराए। छात्राओं की कार्यशैली को देखकर पीड़ित खुश हुए और पुलिस अधिकारियों ने भी उनकी प्रशंसा की। मिशन शक्ति अभियान के तहत यह पहल नारी शक्ति को सम्मानित करने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए की। -
जागरण संवाददाता, आगरा। नवरात्रि के नवें दिन पर आगरा पुलिस कमिश्नरेट के तीन थानों की कमान छात्राओं के हाथ में रही। तीनों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया। थाने में बैठकर शिकायतें सुनीं। रोड पर चेकिंग कराई और शिकायतों पर मुकदमे भी दर्ज कराए। उनकी कार्यशैली को देखकर पीड़ित खुश हुए।
वहीं पुलिस अधिकारी भी छात्राओं के सेवा भाव को देखकर प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। एसीपी डॉक्टर सुकन्या शर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली सर्किल के तीनों थानों का एक दिन का प्रभार मेधावी छात्राओं को देकर नारी शक्ति को सम्मानित किया गया।
थाना कोतवाली में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक करती एक दिन की प्रभारी जुमी खान। सौ. पुलिस
जिमी को बनाया एमएम गेट का थानेदार
थाना कोतवाली में जुमी खान को एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया। वहीं एमएमगेट थाने का प्रभार संभालते ही बीकाम प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियांशी त्रिवेदी ने गुमशुदा किशोरी की गुमशुदगी दर्ज करा कर तत्काल कार्रवाई के लिए टीम गठित कर दी। नाई की मंडी में डीसीपी सिटी सूरज राय, एसीपी कोतवाली आनंद पांडे के समक्ष थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने धाकरान की रहने वाली रेनू को प्रभार दिया। रेनू खुद आईपीएस अधिकारी बन पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कार्य करना चाहती हैं।थाने का निरीक्षण करतीं एक दिन की थानेदार बनी छात्रा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।