Move to Jagran APP

बेलनगंज चौराहा से जामा मस्जिद तक हटाया गया अतिक्रमण, जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही कुछ सामान भी जब्त

Agra Encroachment News नगर निगम की टीम ने शनिवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान बेलनगंज चौराहे से लेकर दरेसी होते हुए जामा मस्जिद तक चलाया। ट्रांसपोर्टरों ने दुकानों के आगे सामान रखकर सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है उसे हटवाया गया। साथ ही भविष्य में फिर से इस तरह का अतिक्रमण न किए जाने के निर्देश दिए गए।

By vidhyaram narwar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sun, 02 Jun 2024 08:09 AM (IST)
Hero Image
बेलनगंज चौराहा से जामा मस्जिद तक हटाया गया अतिक्रमण, जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही कुछ सामान भी जब्त

जागरण संवाददाता, आगरा। नगर निगम की टीम ने शनिवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान बेलनगंज चौराहे से लेकर दरेसी होते हुए जामा मस्जिद तक चलाया। ट्रांसपोर्टरों ने दुकानों के आगे सामान रखकर सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है, उसे हटवाया गया। साथ ही भविष्य में फिर से इस तरह का अतिक्रमण न किए जाने के निर्देश दिए गए।

अतिक्रमण टीम प्रभारी डा. अजय कुमार ने बताया कि तीन दिन में दूसरी बार अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सामान रखकर अतिक्रमण करते हैं। दुकानों के आगे बोर्ड आदि लगा लेते हैं। ऐसे सभी अतिक्रमण को हटाया गया। जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही कुछ सामान भी जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।