अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए करेंगे हवन
आवास विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की सुद्धिबुद्धि के लिए किया जाएगा हवन रहन कलां स्थित टोल प्लाजा पर पांच दिन से चल रहा किसानों का धरना
By JagranEdited By: Updated: Fri, 17 Dec 2021 06:20 AM (IST)
जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर के गांव रहन कलां स्थित इनररिग रोड टोल प्लाजा के पास किसान का धरना पांचवें दिन गुरुवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हवन किया जाएगा।
किसान नेता विपिन यादव ने कहा कि रहन कलां, गढ़ी जगन्नाथ, दलेल नगर, मनोहरपुर, रघुवंसपुरा आदि गावों के किसानों की भूमि विकास प्राधिकरण के नाम हो गई, लेकिन विभाग ने अभी तक किसानों का इसका मुआवजा नहीं दिया है। मुआवजे की मांग को लेकर किसान रविवार से धरने पर बैठे हैं। किसानों का कहना है कि पिछले सात वर्ष से उन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो बडे़ स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। धरना देने वालों में ओमप्रकाश वर्मा, बाल मुकुंद, कपूरचंद सिकरवार, सौरभ यादव, विपति राम, रणजीत सिंह, सुरेश ठाकुर, जयपाल, राम अवतार, संतोष चौहान, राकेश रामबाबू मौजूद रहे। खेरागढ़ में मतदान केंद्रों के देखे हालात जागरण टीम, आगरा। एसडीएम प्रियंका सिंह और सीओ भरत कुमार पांडेय ने गुरुवार को खेरागढ़ व जगनेर ब्लाक के एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्रों पर पहुंच अधिकारियों ने बिजली, पानी व सुरक्षा के इंतजाम देखे और कर्मचारियों से जानकारी ली। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। एसडीएम ने बताया कि इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्रीय लोगों से भी जानकारी ली। अधिकारी चंदसौरा स्थित मतदान केंद्र पर भी गए। इस केंद्र पर पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटिकाएं लूट ली गई थीं। इस दौरान नायब तहसीलदार उदयवीर सिंह भी साथ रहे। नगला सराय में आरसीसी रोड का हुआ शिलान्यास जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी की ग्राम पंचायत नगला सराय में गुरुवार को आरसीसी रोड का शिलान्यास किया। प्रधान संगठन की जिलाध्यक्ष व ग्राम प्रधान राधा चौधरी ने पांच ईंट रखकर पूजन कराया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर ने नारियल फोड़ निर्माण कार्य शुरू कराया। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि चौधरी बनवारी लाल, पूर्व प्रधान वासुदेव, पुरुषोत्तम शर्मा, बंटी प्रधान, किशन सिंह, रघुनाथ, थान सिंह, फूल सिंह मौजूद रहे। वहीं ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोताना, डाबर व औलेंडा में आरसीसी रोड का शुभारंभ हुआ। मंडल अध्यक्षों का परिचय सम्मेलन
जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी विधानसभा स्तरीय मंडल अध्यक्षों, विस्तारक व अन्य पार्टी जनों का परिचय कार्यक्रम हाईवे स्थित गणपति रिसोर्ट पर गुरुवार को हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राजस्थान के माधपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा व फतेहपुर शेखावाटी के पूर्व चेयरमैन मीणा रहे। मनोज सिंघल, अशोक राणा, सोनू चौधरी, अमित सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर, प्रमोद सिकरवार आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।