Agra News: गोल्डन आवर में तड़पती रही फ्रांसीसी महिला पर्यटक, दम तोड़ गई ऐतिहासिक स्मारक में व्यवस्था
फतेहपुर सीकरी में हुई दुर्घटना में फ्रांसीसी पर्यटक की जान बचाने के लिए गोल्डन आवर था लेकिन सिस्टम की उदासीनता के चलते ऐसा नहीं हुआ। दुर्घटना होने के 30 मिनट बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची। स्मारक से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित सीएचसी को कोई मैसेज नहीं दिया गया। न ही बेसिक लाइफ सपोर्ट भी नहीं दिया गया। हैरान करने वाली बात तो ये है कि पुलिस भी तमाशबीन बनी रही।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 22 Sep 2023 01:44 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। हादसे के बाद जान बचाने के लिए गोल्डन आवर (हादसे के बाद का पहला घंटा) में एंबुलेंस से मरीज को ग्रीन कारिडोर बनाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है। बेसिक लाइफ सपोर्ट दी जाती है। फतेहपुर सीकरी में रेलिंग टूटने से सात फीट ऊंचाई से गिरी फ्रांसीसी पर्यटक तड़पती रही और गोल्डन आवर बीत गया। एएसआइ की व्यवस्थाएं दम तोड़ती नजर आईं, जिसके बाद सवाल खड़े होने लगे हैं।
यह है मामला
घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार दोपहर 1.30 बजे तुर्की सुल्ताना महल में रेलिंग टूटने से तीन फ्रांसीसी पर्यटक गिरे। दो को मामूली चोट थी, लेकिन 61 वर्षीय एस्मा गंभीर घायल थी। सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी ने 108 नंबर एंबुलेंस पर काल की। स्मारक से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित सीएचसी को कोई मैसेज नहीं दिया गया। न ही बेसिक लाइफ सपोर्ट भी नहीं दिया गया। पुलिस पहुंची, लेकिन तमाशबीन बनी रही। एंबुलेंस को पहुंचने में 30 मिनट लगे। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (टीएमटी) ने ब्लड प्रेशर चेक किया लेकिन ब्लड प्रेशर नहीं आ रहा था। ऐसी स्थिति में तत्काल सीएचसी पर ले जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें, Agra: फतेहपुर सीकरी दीवानी ए खास से तीन फ्रांसीसी पर्यटक गिरे, एक की मौत; फोटोग्राफी करते वक्त हुआ हादसा
रास्ते में थे कई निजी अस्पताल, नहीं रोकी एंबुलेंस
पर्यटक 38 किलोमीटर दूर एसएन मेडिकल कालेज के लिए ले गए। रास्ते में अर्जुन नगर में कई निजी अस्पताल थे लेकिन वहां एंबुलेंस नहीं रोकी। डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस एसएन इमरजेंसी पहुंची, जहां साथी पर्यटकों ने इलाज कराने से इनकार कर दिया। निजी अस्पताल में ले जाने के लिए कहा, टीएमटी और एंबुलेंस के चालक ने इमरजेंसी में सूचना नहीं दी, जिससे डाक्टर एंबुलेंस में ही पर्यटक को चेक कर लेते। एंबुलेंस चालक ने हठधर्मिता दिखाते हुए निजी अस्पताल में जाने से इनकार कर दिया। पर्यटकों के साथ आए गाइड ने एक हजार रुपये में प्राइवेट एंबुलेंस की और 3.30 बजे रेनबो उजाला सिग्नस हास्पिटल लेकर पहुंचे। यहां पर्यटक को भर्ती किया गया, डाक्टर ने जांच कर बताया कि मौत हो चुकी है।
ये कैसी व्यवस्था
1.37 बजे- सुरक्षा एजेंसी के जवान राम गोविंद ने 108 नंबर पर काल की1.39 बजे -एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने का टास्क दिया गया2.04 बजे -15 किलोमीटर की दूरी से एंबुलेंस मौके पर पहुंची3.04 बजे- एंबुलेंस एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी पहुंची
3.30 बजे- रेनबो उजाला सिग्नस हास्पिटल में मरीज को भर्ती कराया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।