Move to Jagran APP

Agra News: दिल्ली में पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, मंटोला में चलने लगे लाठी-डंडे; दो लोग हुए घायल

Agra Crime News In Hindi झगड़े की सूचना आगरा में पति और पत्नी के स्वजन को मिली तो दोनों पक्ष आमने−सामने आ गए। आफताब जूतों की ट्रेडिंग का काम दिल्ली में करता है और अपनी पत्नी के साथ रहता है। पत्नी के साथ बुधवार को मारपीट हुई थी जिसकी जानकारी पत्नी के अपने घरवालों को दी थी। इसी बात को लेकर मायके पक्ष का झगड़ा हो गया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Fri, 22 Nov 2024 09:41 AM (IST)
Hero Image
Agra News: पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: दिल्ली में पति-पत्नी में झगड़ा होने पर दोनों ने मंटाेला में अपने परिवारों को कॉल करके जानकारी दे दी। दोनों परिवार मंटोला तिराहे पर भिड़ गए। दाेनों में डंडे चले, इस दौरान चाकूबाजी भी हुई जिसमें पत्नी के दो भाई घायल हो गए।

मामले में पत्नी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति के स्वजन के भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना बुधवार रात 11 बजे की है। टीला अजमेरी खां मंटाेला के सलमान ने पुलिस को बताया कि बहन रुखसार का निकाह चार वर्ष पहले आफताब से हुआ था।

पति-पत्नी दिल्ली में रहते हैं। आफताब जूतों की ट्रेडिंग करता है। दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार भी हैं। दिल्ली में बुधवार रात आफताब ने रुखसार से मारपीट कर दी। रुखसार ने रोते हुए भाइयों को कॉल करके घटना की जानकारी दी।

कॉल करके दी झगड़े की जानकारी

पति आफताब ने भी अपने स्वजन को कॉल करके बता दिया कि पत्नी ने झगड़े की जानकारी मायके वालों को दी है। सलमान भाई इरशाद के साथ आफताब के घर बातचीत करने जा रहा था। मंटोला तिराहे पर आफताब पक्ष के चांद, फैजान, मुन्ना शाहिद और बबलू आदि मिल गए। दोनों के बीच मारपीट होने लगी, आरोप है कि रुखसार के दोनों भाइयों को बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान चाकूबाजी भी हुई। जिसमें दोनों भाई घायल हो गए।

इंस्पेक्टर मंटोला सत्यदेव शर्मा ने बताया कि सलमान की तहरीर पर बलवा, गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी और आपराधिक साजिश की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें आफताब को आपराधिक साजिश का आरोपित बनाया गया है।

सगे भाइयों की हत्या में चार को आजीवन कारावास

फतेहपुर सीकरी में छह वर्ष पूर्व सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या में दोषी चार लोगों को जिला जज विवेक संगल ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपित तीन लोगों को साक्ष्य के अभाव में बरी करने कर दिया। घटना 25 नवंबर 2018 की है। गांव जाजऊ के थान सिंह ने फतेहपुर सीकरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थान सिंह के अनुसार 17 नवंबर को उसके भाई रामबाबू के यहां दावत का आयोजन किया गया था। उसके परिवार को आमंत्रित नहीं किया था।

ये भी पढ़ेंः मैनपुरी में युवती की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सभी को चौंकाया, वंचित जाति की लड़की का बोरे में बंद मिला था शव

ये भी पढ़ेंः Weather Update: मथुरा में कड़ाके की ठंड ने ठिठुराया, पारा 9 डिग्री पहुंचने से बढ़ी सर्दी; जल्द बारिश के आसार

चारों ने उड़ाया मजाक

जिस पर गांव के महेंद्र सिंह, हाकिम सिंह, मुकेश और सचिन ने उसका मजाक उड़ाया। विराेध करने पर चारों आरोपितों ने साथियों सुरेश, बलवीर और डोलू के साथ 25 नवंबर को वादी के पुत्रों अनिल और ललित की गोली मारकर हत्या कर दी।उन्हें बचाने आए गांव के गंगा प्रसाद को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिला जज ने गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर महेंद्र सिंह उसके भाइयों हाकिम सिंह, मुकेश और भतीजे सचिन को आजीवन कारवास सुनाया। आरेपितों सुरेश, बलवीर सिंह और डोलू को साक्ष्य के अभाव में बरी करने के आदेश दिए। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।