Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Agra Metro Rail Project: आगरा में ताज पूर्वी गेट स्टेशन के पांच पिलर बनकर तैयार, पढ़ें अब तक और कितना हुआ है काम

Agra Metro Rail Project टीडीआइ माल के सामने बन रहा है मेट्रो का पहला स्टेशन। तीन स्टेशनों में 234 पाइलों का हुआ निर्माण। ताज पूर्वी गेट बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन हैं। छह रिग मशीनों से स्टेशनों की खोदाई चल रही है।

By Tanu GuptaEdited By: Updated: Mon, 15 Mar 2021 05:26 PM (IST)
Hero Image
आगरा में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में चल रहा है बहुत तेजी से काम।

आगरा, जागरण संवाददाता। मेट्रो के तीन स्टेशनों का निर्माण तेजी से चल रहा है। टीडीआइ माल के सामने ताज पूर्वी गेट स्टेशन के पांच पिलर बनकर तैयार हो गए हैं। इस सप्ताह के भीतर छठवां पिलर तैयार हो जाएगा। वहीं बसई स्टेशन का पहले पिलर का निर्माण अंतिम चरण में है।

फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के तीन स्टेशन होंगे। यह ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन हैं। छह रिग मशीनों से स्टेशनों की खोदाई चल रही है। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 234 पाइलों का निर्माण हो चुका है।

तीन स्टेशनों का होना है टेंडर 

यूपीएमआरसी की टीम जल्द ही तीन स्टेशनों का टेंडर करने जा रही है। यह स्टेशन ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद हैं। तीनों ही स्टेशन अंडरग्राउंड हैं। यूरोपियन बैंक के पास टेंडर पहुंच गया है।

पीएसी ग्राउंड में बन रहा है डिपो 

आगरा मेट्रो का पहला डिपो पीएसी ग्राउंड में बन रहा है। डिपो के निर्माण में 112 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बाउंड्रीवाल बनकर तैयार हो गई है। जल्द ही कमिश्नरी की एक हेक्टेअर जमीन का अधिग्रहण होगा।

बमरौली कटारा में बनेगा मेट्रो का कास्टिंग यार्ड 

यूपीएमआरसी का कास्टिंग यार्ड बमरौली कटारा में बनेगा। इसके लिए जमीन चिन्हित हो गई है। आधा दर्जन मशीनें भी पहुंच गई हैं।

आगरा मेट्रो के तीन स्टेशनों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। छह रिग मशीनों से खोदाई की जा रही है।

कुमार केशव, प्रबंध निदेशक यूपीएमआरसी 

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर