Flood in Ganga: गंगा का बढ़ता जल स्तर बढ़ा रहा किसानों की धड़कनें, ये है आज का हाल
Flood in Ganga गंगा पार के तटवर्ती गांवों में खेतों तक पहुंचा पानी। कई जगह सड़़क तक पहुंचा पानी दौड़े अधिकारी।
By Tanu GuptaEdited By: Updated: Sun, 16 Aug 2020 02:58 PM (IST)
आगरा, जेएनएन। गंगा की धार इस बार बदायूं की तरफ मुड़ जाने के बाद में कासगंज में गंगा पार के गांवों में जल स्तर बढ़ने लगा है। इससे तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं। रविवार सुबह एसडीएम ने भी गंगा पार के गांवों का भ्रमण किया।
इस बार गंगा की धार बदायूं की तरफ मुड़ गई है। रविवार को गंगा का जल स्तर 163.85 मीटर पर पहुंच गया। इससे गंगा पार के गांवों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई गांवों की फसल पानी में डूब गई है तो बझेरा गांव में तो गंगा का पानी एक मुहल्ले की गली में घुस गया है। रविवार को एसडीएम शिव कुमार ने भी गांव का भ्रमण किया। इधर मुन्ता नगला से हिम्मतनगर बझेरा मार्ग पर नगला मोहन एवं नगला खिमाई के निकट सड़क पर भी पानी बह रहा है। हालांकि गंगा की धार मुड़ जाने के कारण अभी कासगंज की तरफ के गांवों में जल स्तर बढ़ने से कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन फिर भी प्रशासन एवं सिंचाई विभाग नजर रखे हुए है।
एसडीएम ने बनवाया बांधएसडीएम शिवकुमार सिंह ने सुबह गंगा के तटवर्ती गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने नगला खिमाई पर पानी के सड़क तोड़कर दूसरी तरफ जाने की आशंका के चलते यहां पर जेसीबी एवं बालू की बोरी रख कर बांध बनवाया।
दतलाना बंबा तक पहुंचा पानी वहीं सोरों क्षेत्र में लहरा की तरफ भी पानी बढ़ रहा है। इधर दतलाना में भी बंबा तक पानी पहुंच गया है। हालांकि इधर पानी का स्तर ज्यादा न होने से कोई खतरा नहीं है।
राशन डीलर एवं लेखपाल रखेंगे नजर एसडीएम शिवकुमार ने राशन डीलर एवं लेखपालों को भी निर्देश दिए हैं कि वह गांवों में नजर रखें। अगर कहीं भी कोई बाढ़ की स्थिति बने तो इसके संबंध में तत्काल सूचित करें।यह गांव हैं प्रभावितनगला मोहन, नगला तिलक, नगला खुर्द, नगला जगमोहन, नगला डंबर, नगला पटे, नगला बस्ती, नगला धाकन, जिजौल, पनसौती, नगला खिमाई, नगला नियाज अली, नगला टिकुरी, रामताल, नगला मेहरी, नगला गुलाल, गठौरा, नगला मुन्ता।
यह है डिस्चार्ज51174 क्यूसेक बिजनौर से।178043 क्यूसेक नरौरा में।163.85 मीटर पर पहुंचा कछला पर जल स्तर।
‘गंगा जल का स्तर रविवार की सुबह कम हो गया है। गंगा नदी के इस पार अभी हालात सामान्य है। गंगा पर नजर रखी जा रही है। हरिद्वार एवं बिजनौर में पानी कम है, लिहाजा अभी हालात सामान्य रहने की संभावना है।’-संजय शर्मा, सहायक अभियंता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।