एक धमाके से पत्तों की तरह ढहे चार फ्लैट, 100 मीटर दूर जाकर गिरा जंगला; चूल्हे को तीली दिखाते ही...
बताया गया कि बिमला देवी चाय बनाने गई थीं। उन्होंने गैस चूल्हे को जलाने के लिए जैसे ही माचिस जलाई लपटों के साथ जोरदार धमाका हुआ। उनके बाहर के कमरों रसोई और बाथरूम की दीवार ढह गईं। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आठ ब्लाक एफ-16 के आठ फ्लैट को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करा लिया।
जागरण संवाददाता, आगरा। शास्त्रीपुरम में विकास प्राधिकरण के काशीराम योजना में बने चार मंजिला भवन में शुक्रवार सुबह सिलेंडर में लीकेज से धमाके में चार फ्लैट की दीवारें और छज्जे ताश के पत्तों की तरह ढह गए। गैस चूल्हा जलाने के दौरान हुए धमाके में द्वितीय तल पर रहने वाली महिला उसकी दो बेटियों समेत चार लोग घायल हो गए। धमाके से फ्लैट की खिड़की में लगा जंगला 100 मीटर दूर जाकर गिरा। दहशत के चलते फ्लैटों से भाग खड़े हुए। घायलों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। मां और बड़ी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना शुक्रवार लगभग सुबह 10:30 बजे की है। शास्त्रीपुरम में पुराने पावर हाउस के पास एडीए के काशीराम आवास योजना के तहत चार मंजिला फ्लैट बने हुए हैं। ब्लाक एफ-16 की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट संख्या 31 में जूता कारखाना में काम करने वाले दिलीप कुमार अपनी पत्नी बिमला देवी, बच्चों प्रियंका, स्नेहा, विवेक और बड़े भाई मुकेश के साथ रहते हैं। शुक्रवार सुबह दिलीप उनका पुत्र विवेक काम से बाहर गए थे। पत्नी दोनों बेटी और भाई फ्लैट पर थे।
मां चाय बनाने गई थीं...
विवेक ने बताया मां बिमला देवी चाय बनाने गई थीं। उन्होंने गैस चूल्हे को जलाने के लिए जैसे ही माचिस जलाई, लपटों के साथ जोरदार धमाका हुआ। उनके बाहर के कमरों, रसोई और बाथरूम की दीवार ढह गईं। दिलीप के सामने रहने वाले राजेश और रामवीर के फ्लैट के छज्जे गिर गए। मलबे में दबकर बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
दिलीप के फ्लैट के ऊपर तृतीय तल पर रहने वाले लखन, प्रथम तल पर रहने वाले राजेश समेत अन्य लोग सो रहे थे। लखन ने बताया कि जबरदस्त धमाके से पूरा फ्लैट हिल गया। उन समेत अन्य लोग सोते से उठकर खुले में भागे। सीढ़ी से नीचे उतरते समय दिलीप के फ्लैट में दरवाजे से झांका तो वहां धुंआ और गुबार उठ रहा था। अंदर चीख-पुकार मची थी।
बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ युवकों की मदद से बिमला देवी, प्रियंका, स्नेहा और मुकेश को 15 मिनट में बाहर निकाला। उन्होंने 108 पर फोन करके एंबुलेंस को बुला घायलों को एसएन भिजवाया। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आठ ब्लाक एफ-16 के आठ फ्लैट को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करा लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।