जालसाजी का भंडाफोड़, आगरा में गोल्ड लोन कंपनी में नकली सोना गिरवी रख ले लिया लोन, मुकदमा दर्ज
Agra Crime Newsआगरा में कमला नगर की मुथुट फिनकाप कंपनी का मामला। 43 ग्राम सोना रख 1.40 लाख रुपये ऋृण लिया था। आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपित ने प्रक्रिया में किस तरह नकली सोने को असली कराया ये जांच की जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 21 May 2023 07:07 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के कमला नगर में गोल्ड लाेन कंपनी में मुथुट फिनकाप में नकली सोना गिरवी ऋृण लेने का मामला सामने आया है। युवक ने 43 ग्राम सोना गिरवी रख 1.40 लाख रुपये का ऋृण ले लिया। प्रबंधक द्वारा अभियोग दर्ज कराया है।
आडिट में हुई नकली सोने की जानकारी
प्रबंधक रवि यादव के अनुसार न्यू आदर्श नगर टीला निवासी लाला लालवानी ने सितंबर 2022 में 43 ग्राम सोना गिरवी रखा था। इसके बदले कंपनी से 1.40 लाख रुपये ऋृण लिया। बैंक की आडिट टीम द्वारा जांच के दौरान उसके नकली होने का पता चला। ग्राहक से संपर्क कर उसे जानकारी के लिए बुलाया, वह नहीं आया। छानबीन में पता चला कि आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर अन्य गोल्ड लोन कंपनी में भी इसी तरह धोखाधड़़ी की है।
सोने की होती है जांच
प्रभारी निरीक्षक विपिन गौतम ने बताया कि गोल्ड लोन कंपनी द्वारा ग्राहक द्वारा दिए गए सोने की जांच कराई जाती है। इसके लिए प्रत्येक शाखा सर्राफ को अधिकृत करती है। सोना खरा होने के प्रमाण पत्र देने के बाद ऋृण स्वीकृत किया जाता है। प्रक्रिया में कहां पर कमी रह गई, आरोपित ने कंपनी की आंखों में किस तरह धूल झोंकी, इस सबकी जांच की जाएगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।