Move to Jagran APP

UP News: अब हाईवे पर घायल हुए तो इलाज का खर्च उठाएगा एनएचएआइ, इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

UP News नेशनल हाईवे में दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को फ्री में इलाज मिलेगा। एनएचएआइ मथुरा खंड ने 16 अस्पतालों की सूची जारी की है जहां दुर्घटना में घायलों को 30 हजार रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने के बाद एंबुलेंस आएगी और घायल को अस्पताल पहुंचाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देना जरूरी है।

By Yashpal Singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 17 Oct 2024 03:19 PM (IST)
Hero Image
UP News: घायल या फिर अन्य कोई भी राहगीर दे सकता है सूचना । प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जासं, आगरा। UP News: नेशनल हाईवे में दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को अब 30 हजार रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा। दुर्घटना की सूचना हेल्पलाइन नंबर 1033 पर देनी होगी। हेल्पलाइन में कुछ जरूरी सूचना मांगी जाएगी और फिर एंबुलेंस को रवाना किया जाएगा।

एंबुलेंस भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) से संबद्ध हुए अस्पतालों में किसी एक में भर्ती कराएगी। अगर इलाज का खर्च 30 हजार रुपये से अधिक होता है तो ऐसी दशा बाकी का खर्च खुद उठाना होगा। एनएचएआइ मथुरा खंड ने 16 अस्पतालों की सूची जारी कर दी है। जल्द ही आगरा खंड भी अस्पतालों की सूची जारी करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें- थूक जिहाद पर उत्‍तराखंड सरकार का बड़ा एक्‍शन, एक लाख तक जुर्माना; बताना होगा मीट झटका या हलाल

गुजरते हैं कई अहम हाईवे

आगरा से कई अहम हाईवे गुजरते हैं। इसमें नेशनल हाईवे-19, आगरा-जयपुर हाईवे, आगरा-ग्वालियर हाईवे, आगरा-अलीगढ़ हाईवे प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन हाईवे पर हर दिन पांच से सात दुर्घटनाएं होती हैं। हाल ही में एनएचएआइ ने आदेश जारी किया है। इसमें सभी नेशनल हाईवे में घायल होने वाले लोगों को 30 हजार रुपये तक मुफ्त इलाज कराने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: ‘पेड़ वाले गुरुजी’ धन सिंह घरिया ने शुरू की मुहिम, वृक्षविहीन बदरिकाश्रम में लहलहाएगा भोज का जंगल

एनएचएआइ के सभी खंड को अस्पतालों से अनुबंध करते हुए नाम घोषित करने होंगे। एनएचएआइ मथुरा खंड ने सबसे पहले यह व्यवस्था लागू कर दी है। परियोजना निदेशक धीरज कुमार ने बताया कि फरीदाबाद हरियाणा से लेकर वाटरवर्क्स आगरा तक 16 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है।

दुर्घटना होने पर हेल्प लाइन नंबर 1033 पर जानकारी देनी होगी। एंबुलेंस पहुंचेगी और संबंधित अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। 30 हजार रुपये तक इलाज का खर्च उठाया जाएगा। इससे अधिक का बिल खुद जमा करना होगा।

एनएचएआइ आगरा खंड के परियोजना निदेशक संजय वर्मा ने बताया कि रामबाग चौराहा से लेकर इटावा तक के अस्पतालों की सूची जल्द जारी की जाएगी। बिना हेल्प लाइन नंबर में सूचना दिए या फिर सीधे अस्पताल में पहुंचने वाले घायलों के इलाज का खर्च एनएचएआइ द्वारा नहीं उठाया जाएगा।

यह होगा तरीका

  • 30 हजार रुपये तक मुफ्त इलाज की पहली शर्त हेल्प लाइन नंबर 1033 में सूचना देना है।
  • यह सूचना घायल या फिर अन्य कोई भी राहगीर दे सकता है।
  • सूचना के तुरंत बाद एनएचएआइ की टीम और एंबुलेंस पहुंचेगी।
  • एंबुलेंस घायल को लेकर संबंधित अस्पताल में पहुंचेगी।
  • अगर मरीज दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाता है तो इलाज का खर्च एनएचएआइ नहीं उठाएगा।

एनएचएआइ मथुरा खंड से संबद्ध यह हैं अस्पताल

  • बीपीएल नर्सिंग होम,
  • ब्रिज नर्सिंग होम,
  • एसएल हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर,
  • गोपाल हास्पिटल,
  • कुंतल मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल,
  • किरन हास्पिटल,
  • अरोग्या प्लस मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल,
  • अग्रवाल लाइफ लाइन हास्पिटल,
  • आकाश हेल्थ केयर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल,
  • प्रभा हास्पिटल,
  • नेशनल हास्पिटल,
  • शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस,
  • जेडी हास्पिटल,
  • एसपी हास्पिटल,
  • रामवेद हास्पिटल,
  • हेरिटेज हास्पिटल,
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।