Move to Jagran APP

Indian Railways Cancelled Trains: 7 से 12 सितंबर रद्द रहेगी गतिमान, छह से 18 तक नई दिल्ली इंटरसिटी; पूरी लिस्ट

विभिन्न ट्रेनों को रद्द या मार्ग परिवर्तन के कारण सितंबर में नई दिल्ली-आगरा-झांसी की तरफ यात्रा करने जा रहे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। पलवल स्टेशन पर नान-इंटरलाकिंग का कार्य शुरू होने से 58 ट्रेनें रद्द (Train Cancelation in Sep 2024) हो गई हैं और 13 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। पलवल से न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी का कार्य होगा।

By amit dixit Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 30 Aug 2024 05:07 PM (IST)
Hero Image
Train Cancelation in Sep 2024: नान-इंटरलाकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है।
जागरण संवाददाता, आगरा। यात्रीगण कृपया ध्यान दें। अगर आप सितंबर में नई दिल्ली-आगरा-झांसी की तरफ यात्रा करने जा रहे हैं तो सीट की बुकिंग या फिर टिकट खरीदने से पूर्व एक बार जरूर चेक कर लें। पलवल स्टेशन पर नान-इंटरलाकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है।

इसके चलते 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया (Train Canceled) है। सात से 12 सितंबर तक गतिमान एक्सप्रेस (Gatimaan Express), छह से 18 सितंबर तक नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी रद रहेगी। 17 सितंबर को कमलापति भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत निरस्त रहेगी।

13 ट्रेनों के रूट में बदलाव और आठ ट्रेनों को आधा घंटा से डेढ़ घंटे की देरी से चलाया जाएगा। मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पलवल से न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी का कार्य होगा।

इसे भी पढ़ें-मां की जिद के आगे झुकी पुलिस, आठ महीने बाद खुला बेटे की हत्‍या का राज

नहीं चली कैंट-पलवल मेमू

आगरा कैंट से पलवल के मध्य मेमू चलती है। गुरुवार से इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया। यह ट्रेन 17 सितंबर तक रद्द रहेगी।

रद्द रहने वाली ये हैं प्रमुख ट्रेनें (Cancel Train List) :

  • नई दिल्ली-कोसीकलां मेमू अप और डाउन की : छह से 17 सितंबर तक,
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस : तीन से 15 सितंबर
  • अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस : छह से 18 सितंबर
  • खुजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस : पांच से 16 सितंबर
  • कुरुक्षेत्र-खुजराहो एक्सप्रेस : छह से 17 सितंबर
  • कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस : चार से 19 सितंबर
  • होशियारपुर-कैंट एक्सप्रेस : पांच से 18 सितंबर
  • कोटा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अप और डाउन: छह से 17 सितंबर
  • जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस : पांच से 16 सितंबर
  • निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस : छह से 17 सितंबर
  • निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस : सात और 14 सितंबर
  • झांसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस अप और डाउन : छह से 17 सितंबर
  • भूसावल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस : आठ, दस, 15, 17 सितंबर
  • निजामुद्दीन-भूसावल एक्सप्रेस : छह, आठ, 13, 15 सितंबर
  • इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस : छह, आठ, 13, 15 सितंबर
इसे भी पढ़ें- बिजनौर में तीन लोगों की जान लेने वाला गुलदार भी आएगा गोरखपुर Zoo

मार्ग परिवर्तन (Train Route Change)

मां वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, ऋषिकेश-झांसी एक्सप्रेस, चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस।

देरी से चलने वाली ट्रेनें (Late Train List)

निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-हुब्बली एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-वास्कोडीगामा एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।