वित्तीय वर्ष बीतने से पहले निपटा लें यह काम
आधार से पैन कार्ड लिक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च संशोधित रिटर्न फाइल पीपीएफ योगदान जमा करने और निवेश का अंतिम मौका
By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 Mar 2022 09:37 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता । एक अप्रैल 2022 से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा। ऐसे में मौजूदा वित्तीय वर्ष से जुड़ी औपचारिकताएं 31 मार्च से पहले ही निपटा लीजिए। देर होने पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
सीए दीपिका मित्तल का कहना है कि आयकरदाता अपने पैन कार्ड 31 मार्च तक आधार से लिक कर लें, वरना उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी और उनके पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएंगे। ऐसा होने पर उसकी प्रोसेसिग कराने पर धारा 272बी के तहत अर्थदंड भुगतना होगा। रिटर्न संशोधन की अंतिम तिथि इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए विलंबित या संशोधित आइटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 31 मार्च है। इसलिए आयकरदाता अपनी जानकारी आदि अंतिम तिथि से पहले ही अपडेट कर लें।
पीपीएफ योगदान भुगतान
जिनके पास पीपीएफ खाता है, वे 31 मार्च से पहले उनमें अपनी योगदान राशि अनिवार्य रूप से जमा करा दें। खाते को बंद होने से बचाने के लिए हर साल न्यूनतम 500 रुपये का योगदान करना होता है। इस न्यूनतम राशि को जमा कराने की भी अंतिम तिथि 31 मार्च है। निवेश करने का अंतिम मौका
जो आयकरदाता टैक्स बचाने के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह महीना अहम है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में यदि आपने कुछ टैक्स-फ्री निवेश की योजना बनाई थी और अब तक वह नहीं किया तो 31 मार्च से पहले कर लें। इसके बाद निवेश करने पर उसे अगले साल यानी वित्त वर्ष 2022-23 में गिना जाएगा। ऐसे में उस पर टैक्स छूट भी आप अगले साल ही ले पाएंगे। फार्म 12बी अपडेट यदि वित्तीय वर्ष 2021-22 में आपने नई नौकरी साल के बीच में शुरू की है या बदली है, तो आपको 31 मार्च से पहले अपनी आय की जानकारी फार्म-12बी में भरकर देनी होगी। इसी से नई कंपनी आपका सही टीडीएस काट पाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।