Move to Jagran APP

Agra News: छात्रा ने किया दोस्ती से इंकार, मनचले ने घर पर बोल दिया हमला, जमकर तोड़फोड़, दहशत में आया परिवार

Agra News सदर क्षेत्र की घटना पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत छह को दबोचा। दो वर्ष से छात्रा को फाेन पर कर रहा था परेशान दर्ज कराया था अभियोग। परिवार के लोग हैरान है कि उनके साथ ये घटना घटित हुई।

By Ali AbbasEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Fri, 16 Dec 2022 07:35 AM (IST)
Hero Image
Agra News: आगरा में छात्रा के घर पर मनचले ने हमला कर दिया।
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के सदर क्षेत्र में बुधवार की रात को मनचले ने दोस्ती से इंकार करने पर छात्रा के घर पर हमला बोल दिया। छात्रा के माता-पिता से मारपीट कर दी। दरवाजे पर खड़ी उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित द्वारा अभियोग दर्ज करा गया था। गुुरूवार की सुबह मामला पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह के संज्ञान में आया। उन्होंने सदर पुलिस को आरोपित और उसके साथियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत छह लोगों को गुरूवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया।

एटा के जलेसर का है आरोपित

मामला सदर क्षेत्र की रहने वाली छात्रा का है। एटा के जलेसर का रहने वाला आरोपित अभय जादौन छात्रा को करीब दो वर्ष से परेशान कर रहा था। उसे नंबर बदल-बदल कर फोन कर रहा था। उसे वाट्सएप पर मैसेज भेज रहा था। छात्रा पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। छात्रा ने इसकी जानकारी स्वजन को दी। उन्होंने आरोपित अभय का विरोध किया। जिससे वह क्रुद्ध हो गया।

ये भी पढ़ें;

Firozabad News: हादसे ने छीन लीं परिवार की खुशियां, तेज रफ्तार रोडवेज ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा

हमले से दहशत में आया परिवार

आरोपित अभय ने बुधवार की रात को छात्रा के घर पर हमला बोल दिया। जिससे छात्रा और उसका परिवार दहशत में आ गया। पीड़ित की तहरीर पुलिस ने अभय व अन्य के विरूद्ध बलवा, छेड़छ़ाड, जान से मारने की धमकी, तोड़फोड़, सात क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट आदि धाराओं में अभियोग दर्ज कराया था। गुरुवार की सुबह मामला पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह के संज्ञान में आया। उन्हें किसी ने घटना का मैसेज भेजा था। पुलिस आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस के साथ एसओजी को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगाया था।पुलिस ने गुरुवार की शाम को सभी आरोपित दबोच लिए।

ये हुए गिरफ्तार

अभय जादौन निवासी गांव पिलखतरा थाना जलेसर एटा, हिमांशु शर्मा निवासी पिनाहट, आलोक पाराशर निवासी मारूति सिटी मार्ग आयुषि विहार ताजगंज, प्रभाकर निवासी बड़ा गांव बाह, शिवम दुबे निवासी महावीर नगर बाह एवं हर्ष शर्मा निवासी कहरई ताजगंज। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।