Move to Jagran APP

Agra News: लिव इन रिलेशनशिप का अजब-गजब मामला, सात फेरों के बिना साथ रहे आठ वर्ष, अब किया शादी से इंकार

Agra News बिना शादी के रहने की थी शर्त तीन वर्ष का है बच्चा। युवती ने शादी की कहा तो किया इंकार। युवक की काउंसलिंग भी कराई गई लेकिन वो तैयार नहीं हुआ है। अब पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आदेश दिए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 27 Feb 2023 08:00 AM (IST)
Hero Image
बिना शादी के रहने की थी शर्त, तीन वर्ष का है बच्चा। युवती ने शादी की कहा तो किया इंकार।
आगरा, जागरण संवाददाता। जूता फैक्ट्री में साथ काम करने वाले युवक-युवती में दोस्ती हो गई। सात फेरों के बिना आठ वर्ष तक साथ रहे। एक बच्चा भी हो गया। जो अब तीन वर्ष का है। युवती ने शादी करने की कहा तो मना कर दिया। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया। काउंसलिंग में युवक शादी को राजी नहीं हुआ। उसके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के आदेश किए गए हैं।

युवक से हो गई दोस्ती

रामबाग इलाके की रहने वाली युवती एक जूता फैक्ट्री में काम करती थी। इस दौरान उसकी दोस्ती फैक्ट्री में काम करने वाले सिकंदरा निवासी युवक से हो गई। दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ साथ रहना शुरु कर दिया। आठ वर्ष से साथ रह रहे थे। तीन वर्ष पूर्व एक बच्चा भी हो गया। जिस पर युवती ने शादी करने की कहा। जिससे कि बच्चे का स्कूल में प्रवेश कराया जा सके।

ये भी पढ़ें....

Holi 2023: राधारानी के महल में आज बरसेंगे लड्डू, उड़ेगा अबीर-गुलाल, पांडा नृत्य देखने को उमड़ेंगे श्रद्धालु

शादी करने से किया मना

युवक ने शादी से मना कर दिया। उसे छोड़कर घर चला गया। युवती ने छानबीन की। पता चला साथी युवक दूसरी जगह शादी करने की तैयारी कर रहा है। युवती ने पुलिस से शिकायत की। रविवार को युवती और युवक परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे। युवक का काउंसलर से कहना था कि उसने पहले ही शर्त रख दी थी कि शादी नहीं करेगा। वहीं, युवती का कहना था कि वह बच्चे के भविष्य के लिए अब शादी करना चाहती है।

ये भी पढ़ें....

Agra: बंधन बैंक में निष्क्रिय और फर्जी खातों में करोड़ों रुपये के लेनदेन पकड़ा, पूर्व मैनेजर सहित चार गिरफ्तार

पांच जोड़ों में सुलह

परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी ने बताया कि काउंसलिंग के बाद पांच जोड़ों में सुलह हो गई। तीन में अभियोग दर्ज करने के आदेश किए हैं। जबकि 12 जोड़ों को अगली तारीख पर बुलाया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।