Gold Price Today: अमेरिका के बैंकिंग संकट का दिखा असर, सोने के भाव में आया उछाल, आगरा में ये है आज का रेट
Gold Price Today सोने के दामों में हो रहा है उतार-चढ़ाव बाजार पर निगाहें। अमेरिका में दो बैंकों के धराशाई होने का असर दूसरे देशों पर पड़ रहा सीधा। नवरात्र के चलते बाजार में खरीदारी पर भी असर देखने को मिल सकता है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 22 Mar 2023 07:48 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। अमेरिका में आए बैंकिंग संकट और दो बैंकों के धराशाई होने का असर दूसरे देशों पर भी सीधा पड़ रहा है। इस कारण सोने के दामों में सुनहरी चमक आ रही है। मार्च की शुरुआत में 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम सोने के भाव थे, जो अब 58,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की दो दिवसीय बैठक मंगलवार से शुरू हो गई है, जिस पर बाजार की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं एमसीएक्स पर मूल्य 59,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
डालर व रुपये का पड़ता है असर
डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट आती है, तो इसका असर सोने पर पड़ता है। वहीं अमेरिका की सिलिकोन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक पर संकट आने से भी बड़ा असर दिखाई दे रहा है। दामों में तेजी से स्थानीय बाजार में ग्राहक रुक गए हैं, तो हाजिर सोना भी 58,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है।
जल्द बाजार पकड़ेगा रफ्तार
नवरात्र से पहले बुकिंग कराने वाले नहीं पहुंचे हैं, तो बाजार में सहालग के लिए ज्वैलरी देखने पहुंचने वालों की संख्या भी घटी है। व्यापार से जुड़े लोग बता रहे हैं कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक के बाद दाम तय होंगे, जिसके बाद बाजार रफ्तार पकड़ेगा।ये रहे हैं दाम
20 फरवरी- 58,15027 फरवरी- 57,000
6 मार्च- 56,85013 मार्च- 57, 20020 मार्च- 58, 800
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।