Agra Hyderabad Flight: अब आगरा से हैदराबाद मात्र दो घंटे में पहुंचें, ताजनगरी से पहली सीधी उड़ान भरेगी फ्लाइट
Agra Hyderabad Flight Starts आगरा के खेरिया खेरिया हवाई अड्डा से हैदराबाद लिए सीधी फ्लाइट सेवा की शुरुआत आज से हुई है। ट्रेन से 19 घंटे का सफर करने वाले यात्री मात्र दो घंटे इस सीधी उड़ान से हैदराबाद और आगरा आ और जा सकेंगे। ये फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन शनिवार मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। पहली विमान सेवा के लिए 85 प्रतिशत से अधिक सीट फुल हैं।
जागरण संवाददाता, आगरा। खेरिया एयरपोर्ट में शनिवार से एक और फ्लाइट बढ़ रही है। इंडिगो कंपनी आगरा से हैदराबाद फ्लाइट शुरू करने जा रही है। 180 सीटर विमान से हैदराबाद पहुंचने में दो घंटे लगेंगे। हैदराबाद से आगरा की फ्लाइट की सीटें 85 प्रतिशत फुल हो चुकी हैं। कुछ ऐसा ही आगरा से हैदराबाद के लिए भी है। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन शनिवार, मंगलवार और गुरुवार चलेगी।
खेरिया एयरपोर्ट से वर्तमान में तीन शहरों की फ्लाइट संचालित हैं। इसमें लखनऊ, बेंगलुरु और मुंबई फ्लाइट शामिल हैं। बेंगलुरु फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को है। आगरा से मुंबई फ्लाइट तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को है। 30 सितंबर से लखनऊ की फ्लाइट बंद होने जा रही है।
पहली बार सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत
इंडिगो कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद के लिए पहली बार सीधी उड़ान सेवा शुरू की जा रही है। हैदराबाद से विमान दोपहर 1.55 बजे उड़ेगा और 4.05 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगा। दोपहर 4.40 बजे उड़ान भरेगा और 6.40 बजे हैदराबाद पहुंचेगा। विमान 180 सीटर है। न्यूनतम किराया 4999 रुपये प्रति यात्री है।दिया जाएगा वाटर कैनन सैल्यूट
खेरिया एयरपोर्ट में इंडिगो कंपनी का विमान जैसे ही पहुंचेगा। विमान को वाटर कैनन सैल्यूट दिया जाएगा। एयरपोर्ट प्रशासन ने भारतीय वायुसेना से वाटर कैनन उपलब्ध कराने के लिए कहा है। वहीं यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए अर्जुन नगर गेट से लेकर एयरपोर्ट के गेट तक तीन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी होगा।
ये भी पढ़ेंः यूट्यूबर एल्विश यादव के साथी राहुल फाजिलपुरिया की तीन एकड़ जमीन ईडी ने की सीज, बिजनौर के कस्बा झालू में है भूमि
ये भी पढ़ेंः Weather Update: बागेश्वर,अल्मोड़ा-नैनीताल सहित कई जिलों में में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।