शादी से कुछ दिन पहले अचानक गायब हो गया दूल्हा, थाने पहुंचकर बोले घरवाले- पान मसाला खरीदने के बाद नहीं आया
आगरा में एक दूल्हा अपनी शादी से कुछ दिन पहले अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूल्हे की कॉल डिटेल निकलवाई गई है और उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दूल्हा गायब होने के बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय है लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है।
जागरण संवाददाता, आगरा। बारात ले जाने से पहले दूल्हा गायब हो गया। तीन दिन से तलाश में जुटे परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए एत्माद्दौला थाने में दूल्हे की गुमशुदगी दर्ज कराई है। दूल्हे की बुधवार को लगुन टीका और 22 नवंबर को बारात जानी है। मंगलवार को दूल्हे का पता लगाकर उसकी बरामदगी के लिए एत्माद्दौला थाने पहुंचे।
यह है पूरा मामला
मोती महल, एत्माद्दौला के 27 वर्षीय अमित कुमार की शादी जगदीशपुरा के कलवारी गांव की युवती से तय हुई है। भाई राहुल ने बताया कि अमित का 20 नवंबर को लगुन टीका और 22 नवंबर को बारात जानी है।
अमित 17 नवंबर की शाम चार बजे एक्टिवा से छलेसर मित्र विकास को अपनी शादी का कार्ड देने गए थे। लौटते समय उन्होंने छलेसर में हाईवे स्थित ढाबे के पास एक खोखे से पान मसाला खरीदा था।
कई घंटे बाद घर नहीं लौटे तो परिजनों ने शाम सात बजे मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह बंद था। छानबीन करने पर अमित छलेसर पर एक ढाबे पर लगे सीसीटीवी में जाते दिखाई दे रहे हैं। मगर, उनका लौटने का फुटेज नहीं है। उनका एक्टिवा भी नहीं मिला है। जिससे परिजन परेशान हैं। परिजन मंगलवार को एत्माद्दौला थाने दूल्हे की बरामदगी की गुहार लगाने पहुंचे थे। इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी ने बताया दूल्हे की कॉल डिटेल निकलवाई है। उसका पता लगा बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
वॉट्सएप और फेसबुक पर सक्रिय है दूल्हा
परिजनों ने पुलिस काे बताया अमित का वॉट्सएप मंगलवार सुबह तक चालू था। मैसेज करने पर उसमें ब्लू टिक का निशान आया। वह फेसबुक आईडी पर दोपहर 12 बजे तक सक्रिय थे। गायब होने से पहले अमित की अपनी मंगेतर से भी बात हुई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।