Move to Jagran APP

Meerut Crime News: राली चौहान गांव में कार हटाने को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, लाइसेंसी पिस्टल से दो को मारी गोली

Meerut Crime News In Hindi फायरिंग में गोली लगने की सूचना पर भावनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। गंभीर रूप से घायल अशोक और कृष्णा को मेरठ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जानकारी कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 18 Oct 2023 03:16 PM (IST)
Hero Image
Meerut News: राली चौहान में गाड़ी हटने को लेकर दो लोगों को गोली लगी, गंभीर
जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ जिले में भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव राली चौहान में सड़क से गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में स्विफ्ट डिजायर में सवार चार लोगों ने वैगनआर में बैठे दो लोगों को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। एक के माथे एवं दूसरे के हाथ में गोली लगी है।

ग्रामीणों के विरोध के बाद आरोपित फायरिंग करते हुए फरार हो गए हैं। आरोपितों में से एक की ग्रामीणों ने पिस्टल भी छीन ली हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल और हमलावर दोनों राली चौहान गांव के ही निवासी हैं।

ये भी पढ़ेंः Vrindavan Banke Bihari Mandir: मंदिर में मोबाइल के प्रयोग पर बैन, पाउच में पैक करने के बाद दर्शन की एंट्री

चार युवक स्विफ्ट से गुजरे थे

बुधवार दोपहर गांव वाली चौहान निवासी कृष्ण एवं अशोक अपनी वैगन आर कार से गांव के चौक के पास खड़े थे। इसी दौरान गांव के ही चार युवक स्विफ्ट डिजायर कार लेकर उधर से गुजरे। स्विफ्ट डिजायर चालकों ने सड़क से वैगन आर कार हटाने को कहा। इसी बात पर दोनों गाड़ी चालकों में कहासुनी हो गई।

ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News : लेडीज सूट बिजनेसमैन के शाेरूम पर GST टीम की बड़ी कार्रवाई, लाखाें रुपये का जुर्माना लगा

गांव के ही रहने वाले हैं दोनों

दोनों ही गाड़ी के सवार इसी गांव के रहने वाले हैं। आपस में हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान डिजायर सवार एक युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और अशोक व कृष्ण पर फायर कर दिया। इसमें एक गोली अशोक के माथे पर लग गई और दूसरी गोली कृष्ण के हाथ में लग गई।

फायरिंग होते ही अशोक और कृष्ण पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने स्विफ्ट डिजायर सवार हमलावरों को घेर लिया। उन्हें पकड़ने का प्रयास करते हुए उनकी धुनाई कर दी। एक युवक से ग्रामीणों ने लाइसेंसी पिस्टल छीन ली। मारपीट के दौरान चारों आरोपित गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब रहे।

दोनों पक्षों के एक ही गांव का होने के कारण बने तनाव को देखते हुए गांव में फिलहाल पुलिस तैनात कर दी गई हैं। अशोक की हालत अस्पताल में नाजुक बताई जा रही हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।