Taj Mahotsav: हाई रेटेड गबरू पर दर्शक बेकाबू, गुरु रंधावा ने फैंस पर फेंकी जैकेट, तो दीवानों ने तोड़ दी रेलिंग, पुलिस ने भांजी लाठियां
आगरा के ताजमहोत्सव में गुरु रंधावा की जैकेट के लिए दर्शकों ने रेलिंग तक तोड़ डाली। सिंगर के गाने हाई रेटेड गबरू पर दर्शकों की भीड़ बेकाबू होने लगी। जैकेट उतार कर दर्शकों पर फेंकते ही बेकाबू हुई भीड़। पुलिस ने बल प्रयोग कर रोका युवाओं ने जमकर की मस्ती झूमते रहे दर्शक। गुरु के गानों में युवतियां जमकर झूमीं।
जागरण संवाददाता, आगरा। गुरु रंधावा की अदाओं ने दर्शकों को बेकाबू कर दिया।शनिवार रात को मुक्ताकाशीय मंच पर पहुंचते ही पहले चश्मा उतारा इसके बाद जैकेट उतार कर दर्शक दीर्घा में फेंक दी। उनकी शर्ट लूटने के लिए दर्शक भिड़ गए, वीआइपी रेलिंग तोड़ दी।
पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। वे यही नहीं रुके, उन्होंने अपने गले की चेन उतारी और दर्शकों की तरफ फेंक दिया। उनके दीवानों में युवतियां सबसे आगे रहीं, रात तक जमकर मस्ती की, हाई रेटेड गबरू गीत पर दर्शक बेकाबू हो गए।
गायक गुरु रंधावा गुनगुनाते हुए मुख्य मंच पर पहुंचे, खचाखच भरी दर्शक दीर्घा को देख वे मस्ती के मूड़ में आ गए। ओ लगदी ओ लगदी लाहौर दी आ के गाते ही दर्शक झूमने लगे। बन जा तू मेरी रानी, मेनू मेरे यार मोड़ दे नाचेंगे सारी रात सोनिए वे पर युवा जमकर झूमे। थोड़ा सा नशा कर ले यारा प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट गंजती रही। युवक और युवती खड़े हो गए और जमकर मस्ती की।
लाठी भांजने पर भी नहीं छोड़ी जेकेट फेंकी, जमकर झूमे
गुरु रंधावा ने दर्शक दीर्घा में जैकेट फेंक दी, एक युवक और सरदार जी ने जैकेट पकड़ लिए। जैकेट को लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, पुलिस ने बल प्रयोग किया लेकिन सरदार जी ने जैकेट नहीं छोड़ी, पुलिस ने लाठी भांजी इसके बाद भी जैकेट पकड़े रहे। उन्होंने गुरु रंधावा की जैकेट पहनी और झूमने लगे।
Read Also: UP Politics: प्रो. रामगोपाल यादव का विवादित बयान, कहा- 'औरंगजेब से ज्यादा बौद्ध स्तूप शंकराचार्य के शिष्यों ने तोड़े'
VIP पास वालों को गेट से लौटाया, विवाद और धक्कामुक्की
ताजमहोत्सव में शनिवार के चलते जबरदस्त भीड़ उमड़ी, गुरु रंधावा की लाइव प्रस्तुति के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। मगर, गुरु रंधावा की प्रस्तुति के लिए जिला प्रशासन ने अलग से वीआइपी पास बनवा लिए। ऐसे में जो लोग अपने परिवार के साथ वीआइपी पास लेकर पहुंचे उन्हें मुख्य मंच के प्रवेश द्वार पर रोक दिया। पुलिस कर्मियों से विवाद के साथ ही धक्कामुक्की हुई।
Read Also: Agra News: घरों के बाहर जलाईं कारों के पीड़ितों से मिले योगी सरकार के मंत्री; लोग बोले- बड़ी साजिश की आशंका, जुबैर से हो पूछताछ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।