Gwalior Greenfield Expressway: 60 मिनट में ग्वालियर का सफर, 2497.84 करोड़ रुपये खर्च, 15 गांवों की 117.83 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण
Gwalior Greenfield Expressway ग्वालियर-आगरा हाइवे की लंबाई लगभग 121 किमी है और यह फोर लेन है। यह हाइवे मुरैना और धौलपुर के आबादी क्षेत्रों से होता हुआ निकलता है जिसके कारण जाम के हालात बने रहते हैं। ग्वालियर से आगरा तक पहुंचने में ही दो से ढाई घंटे का समय लग जाता है। नए सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस के निर्माण की शुरूआत आगरा की ओर से की जाएगी।
जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे जिले की तीन तहसीलों से होकर गुजरेगा। तहसील सदर, फतेहाबाद और खेरागढ़ के 15 गांवों की 117.83 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ग्वालियर खंड ने भूमि अधिग्रहण का नोटिस (तीन-ए) जारी कर दिया है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। यह एक्सप्रेस-वे देवरी गांव स्थित इनर रिंग रोड से शुरू होगा और सुसेरा गांव ग्वालियर में जाकर खत्म होगा।
88.40 किमी हो जाएगी दूरी
आगरा से ग्वालियर की दूरी 121 किमी है। चार लेन की रोड से इस दूरी को तय करने में अभी दो से ढाई घंटे लगते हैं। जिसे देखते हुए आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। छह लेन का एक्सप्रेस वे बनने से यह दूरी 88.40 किमी हो जाएगी। इसे तय करने में एक घंटे से कम का समय लगेगा।एनएचएआइ ग्वालियर खंड के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा में तहसील सदर के तीन, फतेहाबाद के पांच और खेरागढ़ के सात गांवों की कुल 117.83 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा। जिले में एक्सप्रेस-वे की लंबाई 22 किमी होगी। इसे ऊंचाई पर बनाया जाएगा। दो से तीन मीटर की दीवार भी बनाई जाएगी। इससे जानवर सीधे एक्सप्रेस-वे पर नहीं पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि नोटिस के बाद जल्द ही भूमि अधिग्रहण शुरू होगा।
2497.84 करोड़ रुपये होंगे खर्च
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 2497.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक किमी सड़क के निर्माण की लागत 25.80 करोड़ रुपये आएगी। आगरा से धौलपुर तक एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 972 करोड़ रुपये खर्च होंगे।ये भी पढ़ेंः Gwalior Agra Expressway: ग्वालियर-आगरा सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के टेंडर जारी, तीन फेज में होगा निर्माण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।चार गुना मिलेगा मुआवजा
जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण होगा। उन सभी को चार गुना मुआवजा मिलेगा। यह मुआवजा सर्किल रेट के हिसाब से दिया जाएगा।ये भी पढ़ेंः UP Weather News: घने कोहरे के आगोश में यूपी के कई शहर, तापमान गिरने से गलन बढ़ी, विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार थमीकिस तहसील में कितनी ली जाएगी भूमि
- तहसील सदर
- सलेमाबाद, 2.97
- देवरी, 7.41
- ककरारी, 12.04
- तहसील फतेहाबाद
- फूलपुर, 11.11
- लोहेटा, 14.91
- तोर, 1.88
- करौंधना, 10.14
- नगला पाटम, 17.90
- तहसील खेरागढ़
- महादेवा, 1.70
- ढाढकी, 1.99
- गौहर्रा, 4.48
- शेरपुर, 9.69
- सतपुरा, 4.19
- पुसैता, 15.25
- बाबरपुर, 5.66