आगरा के वेल्डिंग कारीगर का निकला सिर कटा शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
मथुरा के सेहत गांव में मिले सिर कटे शव की पहचान रविवार शाम को हो गई। मृतक की पहचान आगरा के वेल्डिंग कारीगर ओमप्रकाश कुशवाहा के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है।
जागरण संवाददाता, मथुरा। बीते दिनों गांव सेहत में मिले सिर कटे शव की पहचान रविवार शाम हो गई। शव आगरा के वेल्डिंग कारीगर का निकला। मृतक की पत्नी ने नामजद प्रार्थना पत्र देते हुए हत्या का आरोप लगाया है।
घर में अकेली पाकर विवाहिता को दबोचा, सिर में फावड़ा मारा
सैंया-इरादतनगर मार्ग पर एक गांव में रविवार सायं घर में अकेली पाकर बाइक पर आए तीन युवकों ने विवाहिता को दबोच लिया। विवाहिता का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख युवकों ने विवाहिता पर फावड़े से सिर पर वार कर दिया। जिससे विवाहिता घायल हो गई। ग्रामीणों ने एक युवक को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने युवक को सौंप दिया। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता को बाइक पर आए तीन युवकों ने घर में दबोच लिया। युवकों की नीयत देख विवाहिता ने शोर मचा दिया। शोर मचाते ही पास के खेत में गोभी लाद रहे किसान मौके की ओर दौड़ पड़े। किसानों को आता देख युवक मौके से भागने लगे। विवाहिता ने एक युवक को दबोच लिया।पकड़ मजबूत देख अन्य युवक ने पास पड़े फावड़े से विवाहिता के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पीछा कर एक युवक जनक सिंह को पकड़ लिया। तब तक स्वजन और पीआरवी 112 भी मौके पर पहुंच गई।
ग्रामीणों ने पकड़ गए युवक को पुलिस को सौंप दिया। विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा है। मारपीट में युवक के चोटें आई हैं। घायल महिला को इलाज के लिए आगरा भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।इसे भी पढे़ं: अब आगरा में 'रसगुल्ला युद्ध' एक दूसरे के सिर फोड़ डाले- ग्राहक बोले- कड़वे थे; दुकानदार बोला- ताजा बनाए- देखें VIDEO
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।