Raksha Badhan पर जेल में भाई को राखी बांधनी है तो आज ही करा लें कोरोना की जांच
Raksha Bandhan आगरा में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण जेलों में भी एहतिहात बरतना शुरू हो गया है। पिछले वर्षों में कोरोना संक्रमण के कारण कई बंदियों को पैरोल पर बाहर किया गया था। संक्रमण कम होने के बाद इन्हें फिर से जेल भेजा गया है।
By Abhishek SaxenaEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2022 04:11 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर जेलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोरोना टीका लगा होने पर बहनों को प्रवेश मिल सकेगा। पैक्ड मिठाई ही ले जा सकेंगे। चेकिंग की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है।
12 अगस्त को जेल में राखी के किए इंतजामजिला जेल के अधीक्षक पीडी सलोनिया ने बताया कि 12 अगस्त के त्योहार के लिए जेलों में भी इंतजाम किए गए हैं। जेल में 3300 पुरुष और 160 महिला बंदी निरुद्ध हैं। रक्षाबंधन पर आने वाली बहनों के पास टीके की दोनों डोज लगे होने का प्रमाणपत्र या आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।
राखी पर खुली मिठाई नहीं लेकर आएंजेल के आने वाली बहनों को पैक्ड सोनपपड़ी, गोला और रोली ले जाने की अनुमति होगी। खुली मिठाई नहीं लेकर आएं। दूसरे दिन महिला बंदियों से मिलने के लिए भाई आ सकते हैं।
अागरा में बढ़ रहा कोरोना संक्रमणआगरा में इन दिनों कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। बुधवार को जिला प्रशासन की रिपोर्ट में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब आगरा में कुल संक्रमितों की संख्या 70 हो गई है। आगरा में कोरोना संक्रमण से 466 की माैत हो चुकी है। शहर में कई स्थानों पर बूस्टर डोज लगवाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग भी रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर लोगों की जांच कर रहा है।
ये भी पढ़ें...Chasttisgarh News: कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने जो किया उसे देखकर हैरान हैं लोग, विनीत चौहान की निकाली अंतिम यात्रा
रोडवेज बसों में फ्री यात्रा करेगी महिलाएंबुधवार से 15 अगस्त तक सभी रूटों पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही भीड़ के दबाव के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा।इस बार रक्षाबंधन को लेकर भ्रम है और कुछ लोग 11 और कुछ 12 अगस्त को त्योहार मना रहे हैं। परिवहन निगम ने इसके लिए व्यवस्था कर ली है और सभी क्षेत्रों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दौरान कर्मचारियों को छुट्टी देय नहीं होगी और बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
Health News: सीएम योगी ने यूपी में 35 एएनएम प्रशिक्षण केंद्र और तीन शहरों में मुफ्त डायलिसिस सेंटर्स का किया शुभारंभ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।