Agra News: गोकशी करते तीन गोकशों को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, आरोपितों ने एक युवक पर चढ़ाई स्कूटी
Agra Update News वसीम उर्फ चूहा पुलिस पर फायरिंग कर चुका है। वहीं एक आरोपित के घर की कुर्की हो चुकी है। ये गोकश आगरा में प्रतिबंधित पशुओं का सप्लाइ करने के लिए जगदीशपुरा का मार्केट चुनते थे। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जब गोकशी करते हुए पकड़ा तो इन आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया। सिंकदरा थाना पर हिन्दू संगठन के लोग पहुंचे।
जागरण संवाददाता, आगरा: Agra News: सिकंदरा के प्राक्षी टावर क्षेत्र में गोकशी करते हुए तीन गोकशाें को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। इस दौरान बदमाशों ने एक कार्यकर्ता पर चापड़ से हमला कर दिया और स्कूटी उसके ऊपर चढ़ा दी। कार्यकर्ता के पैर में फ्रेक्चर हुआ है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि प्राक्षी टावर पुलिस चौकी क्षेत्र में भूदेवी महाविद्यालय के पीछे गोकश प्रतिबंधित पशुओं का वध कर रहे थे। सूचना पर कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपित मांस लेकर अपनी जगदीशपुरा स्थित दुकान ले जाने लगे। पीछा करके रोकने पर आरोपितों ने एक कार्यकर्ता राहुल पर मांस काटने वाला चापड़ फेंक कर मारा। उसके ऊपर स्कूटी चढ़ा दी। राहुल के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित पशुओं मांस बरामद किया है।
काफी समय से थी पुलिस को तलाश
आरोपित शाहगंज के आजमपाड़ा का रहने वाला वसीम उर्फ चूहा पूर्व में पुलिस पर फायरिंग कर चुका है और कई मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा आरोपित मंटोला का गुलफाम इनामी गोकश है। उसके घर की कुर्की हो चुकी है। तीसरे से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया की मांस को जांच के लिए भेजा गया है। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।ये भी पढ़ेंः UP Police Recruitment Exam: सेंधमारी या नकल का प्रयास किया तो नए कानून से कार्रवाई, शामली में हैं 13 सेंटर
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का अलर्ट, आगरा-कानपुर में कैसा रहेगा मौसम, देखें अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पहले भी हुई थी शिकायत
संजय जाट ने बताया कि दो माह पूर्व इसी क्षेत्र में आरोपितों ने गोकशी की थी। लोगों की सूचना पर हिंदू संगठन के लोग पहुंचे थे पर आरोपित फरार हो गए थे। आरोपित यहां प्रतिबंधित पशुओं को लाकर उनकी हत्या कर देते थे और मांस ले जाकर जगदीशपुरा स्थित अपनी दुकान पर बेच देते थे।