Move to Jagran APP

करवाचौथ की चमक से गुलजार हुआ बाजार

ज्वेलरी और साड़ी शोरूम पर रात तक रही रौनक महिलाओं ने की जमकर खरीदारी ब्यूटीपार्लर भी भरे रहे

By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 Nov 2020 06:00 AM (IST)
Hero Image
करवाचौथ की चमक से गुलजार हुआ बाजार

आगरा, जागरण संवाददाता। करवाचौथ में भले ही दो दिन बाकी हैं, लेकिन महिलाओं की बिंदास खरीदारी ने कोरोना काल में खोई बाजारों की रौनक लौटा दी है। सोमवार को ज्वेलर्स, साड़ी शोरूम, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर रात तक महिलाओं की भीड़ रही। ब्यूटीपार्लर भी भरे रहे, मेहंदी लगवाने वालों के भी हाथ नहीं रुके। एक ही दिन में करीब 30 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है।

किनारी बाजार, सिधी बाजार, सुभाष बाजार, लुहार गली, कमला नगर, शाहगंज में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। सबसे ज्यादा भीड़ साड़ी की दुकानों पर रही। पिछले छह माह से सुस्त चल रहे साड़ी कारोबार ने दो दिन में रफ्तार पकड़ ली है। बाजार में करवाचौथ के लिए साड़ियों का स्पेशल कलेक्शन आया है। दो हजार से 10 हजार रुपये तक की साड़ी उपलब्ध हैं। साड़ी विक्रेता अनिल अग्रवाल ने बताया कि भारी बनारसी साड़ी की ज्यादा डिमांड रही। डिजायनर लहंगे भी खूब बिके। डायमंड ज्वेलरी बनी पसंद

करवाचौथ के लिए ज्वेलरी शोरूम भी रात तक गुलजार रहे। महिलाओं ने ज्वेलरी में गोल्ड से ज्यादा डायमंड को पसंद किया। गोल्ड और डायमंड में हैवी सेट के साथ कान के टाप्स, कंगन खरीदने वाली महिलाओं की संख्या भी अच्छी थी। एमजी रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम संचालक अनुराग बंसल ने बताया कि करवाचौथ का रंग बाजार में दिखाई दे रहा है। लुहार गली में पैर रखने की जगह नहीं

साप्ताहिक बंदी के बावजूद सोमवार को लुहार गली का बाजार खुला। बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ सौंदर्य प्रसाधन की दुकान पर रही। महिलाओं ने श्रंगार के लिए ब्रांडेड आइटम की खरीदारी की। साड़ी और लहंगे के साथ मैचिग की चूड़ियों, नेल पालिश और लिपस्टिक की खूब बिक्री हुई। राजा मंडी बाजार भी रात तक गुलजार रहा। एक दिन पहले लगवा ली मेहंदी

सदर, राजामंडी और कमला नगर में मेहंदी लगाने वालों के पास भी अच्छी भीड़ रही। मंगलवार को भीड़ होने की आशंका में बहुत सी महिलाओं ने सोमवार को ही मेहदी लगवा ली। ब्यूटी पार्लर में भी मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं आती रहीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।