Agra tourism: आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए बुरी खबर; सीजन में होटलों में कमरे हुए फुल, डेस्टिनेशन वेडिंग की मची धूम
Agra News आगरा में होटल बुक हो चुके हैं। 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी से शुरू होगा सहालग। आगरा में डेढ़ दर्जन से अधिक सितारा होटल हैं जो शादियों की बुकिंग करते हैं। इसके चलते इन होटलों में संपर्क करने पर कमरे उपलब्ध नहीं होने का हवाला दिया जा रहा है। कमरे दो से तीन गुना तक चार्ज कमरे का ले रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 01 Nov 2023 02:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, आगरा। ताजनगरी में 20 नवंबर से 15 दिसंबर तक की अवधि में सितारा होटलों में "नो रूम'' का टैग लटक गया है। पर्यटन सीजन में विदेशी पर्यटकों की एडवांस बुकिंग और सहालग के चलते शादियों की बुकिंग से यह स्थिति हो रही है।
इससे अब होटलाें में कमरे बुक कराने को संपर्क कर रहे पर्यटकों और टूर आपरेटराें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें दो गुना से तीन गुना तक कीमत चुकानी पड़ रही है।
अक्टूबर से शुरू होता है टूरिस्ट सीजन
ताजनगरी में अक्टूबर से पर्यटन सीजन की शुरुआत हो जाती है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ताजमहल देखने आगरा आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। अधिकांश विदेशी पर्यटक एडवांस बुकिंग करा लेते हैं।ये भी पढ़ेंः Meerut News: मेरठ-करनाल हाईवे पर कल से शुरू होगा टोल प्लाजा, हल्के वाहनों और कामर्शियल के लिए देना होगा इतना टैक्स
12 नवंबर को दीपावली है। इसके बाद 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी से सहालग की शुरुआत हो जाएगी। बीते कुछ वर्षों में आगरा डेस्टिनेशन वेडिंग केंद्र के रूप में उभरा है। इसकी वजह आगरा में अच्छी सुविधा वाले होटलों के साथ ही ताजमहल व अन्य पर्यटन आकर्षण होना है।
ये भी पढ़ेंः Agra DM Order: डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के आदेश से व्यापारियों में खुशी की लहर; बाजारों में अब रात तक दिखेगी रौनक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।