Agra News: सात महीने में लव मैरिज का दर्दनाक अंत; बैंक अकाउंट में ऑनलाइन आए रुपये तो पत्नी को जिंदा जलाया
Love Story The End In Agra Update लव मैरिज के सात माह बाद पत्नी को जिंदा जलाया। पूछताछ में उसने पत्नी के खाते में ऑनलाइन रुपये भेजे जाने पर शक के कारण जिंदा जलाने की बात कबूल की है। स्वजन के अनुसार बेटी को उसकी बहन ने रुपये भिजवाए थे। पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। खंदारी के बापू नगर में गुरुवार रात संदिग्ध हालत में जलने से 23 वर्षीय मुस्कान की मौत हुई थी।पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार किया है।
मुस्कान के भाई इकलाख ने बताया कि बहन की पास रहने वाले अमन से दोस्ती थी। अमन टायर का काम करता था। दोनों परिवारों की मर्जी से नवंबर 2023 में दोनों का निकाह करवा दिया गया था। निकाह के बाद अमन मुस्कान के साथ किराए पर कमरा लेकर रहता था।
शादी के बाद अमन का काम बंद था। वो लगातार बहन को परेशान कर रहा था। बीते सप्ताह दोनों बड़ी बहन के पास अलीगढ़ गए थे ताे उसने वहां भी हंगामा किया था। गुरुवार को रात साढ़े आठ बजे अमन ने फोन कर कहा कि जल्दी आ जाओ वरना कुछ हो जाएगा। जैसे ही कमरे पर पहुंचे तो वहां कमरे में बाहर से कुंडी लगी थी। अंदर मुस्कान का शव पड़ा हुआ था। कपड़ों से लपटें निकल रही थीं।
Read Also: Police Encounter: मथुरा पुलिस ने मार गिराया 50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश, लिफ्ट देकर बुजुर्ग महिला की लूटी थी आबरू
स्वजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत आलोक कुमार ने बताया कि मुस्कान के स्वजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। आराेपित पूछताछ में रोने लगा। उसने बताया कि उसकी पत्नी अलीगढ़ के किसी युवक से बात करती थी। युवक ने आनलाइन रुपये उसके खाते में भेजे थे। पत्नी लगातार अलीगढ चलकर रहने का दबाव बना रही थी। उसने रुपयों के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया। गुस्से में उसने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी और कमरा बंद कर फरार हो गया था।Read Also: Agra: रात में घर में अकेली प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी कर गया ऐसा काम, होश में आने पर घर देखकर रह गई हैरान
मुस्कान के स्वजन ने बताया कि बेटी अलीगढ़ में बहन से बात करती थी। दोनों ने अपनी मर्जी से विवाह किया था। हमें अंदाजा नहीं था कि इनका विवाद इस अंजाम तक पहुंचेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।