School Time Change: माैसम विभाग की लू की चेतावनी, यूपी के इस जिले में बदला स्कूलों का समय, अब इतने बजे होगी छुट्टी
School Time Change Due To Heatwave Alert In Agra मौसम विभाग ने गुरुवार से शनिवार के लिए जताया पूर्वानुमान -अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दर्ज की गई मंगलवार को वृद्धि। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार से शनिवार तक लू चलेगी। अधिकतम तापमान बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं स्कूलों में डीएम के आदेश से समय बदल गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। लगातार बढ़ती गर्मी और लू के थपेड़ों से सबसे अधिक विद्यार्थी प्रभावित थे क्योंकि अधिकांश स्कूलों ने छुट्टी का समय दोपहर एक से दो बजे तक निर्धारित किया था। अभिभावकों की लगातार मांग को देखते हुए डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने अभिभावकों की मांग मानते हुए बच्चों को राहत दी है।
अब जिले के सभी स्कूल सुबह 7:00 से दोपहर 12:30 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे। डीएम ने बढ़ते तापमान, गर्मी और लू (हीट वेव) को देखते हुए जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों को समय परिवर्तित कर आज से कक्षाएं सुबह 7:00 से दोपहर 12:30 बजे तक ही संचालित करने के निर्देश दिए।
डीएम का आदेश है कि बच्चों को गर्मी से बचाने और तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए स्कूलों को कक्षा में पंखे, कूलर, शीतल पेजयल आदि की व्यवस्था करानी होगी। विद्यार्थियों को खुले में या धूप में कोई भी शैक्षिक व अन्य गतिविधियां नहीं कराई जाएंगी। हालांकि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की ड्यूटी में लगे सभी शिक्षक व अन्य स्कूल कार्मिक निर्देशानुसार ही विद्यालय व क्षेत्र में रहकर निर्वाचन कार्य जारी रखेंगे।
ये भी पढ़ेंः पुलिस कमिश्नर साहब, एक बेटी का दर्द सुनिए...'बुलडोजर बाबा नारी के साथ गलत करने वाले भाजपा के होंगे तो नहीं होगी कार्रवाई' ?
लू करेगी परेशान
सूरज ने मंगलवार को पसीना छुड़ाया। दोपहर में सूरज के तेवर तल्ख होने से शहरवासी परेशान रहे। आगरा प्रदेश के गर्म शहरों में पांचवें नंबर पर रहा। 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बलिया पहले स्थान पर रहा।ये भी पढ़ेंः UP Crime News: एसटीएफ और पुलिस ने गिरफ्तार किया ऐसा गिरोह, जिसने फर्जी कागजों से अब तक 100 बदमाशों को दिलाई जमानत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।