IT Raid Agra: जूता कारोबारियों के यहां मिले इतने करोड़ कि दाे कैश वैन में भरकर बैंक पहुंचाए नोट
Income Tax Raid In Agra Shoe Businessman जूता कारोबारी के यहां 48 घंटे जांच 53 करोड़ नकद बरामद। आयकर विभाग की 14 टीमों में शामिल 100 अधिकारियों व आयकर निरीक्षकों ने जूता कारोबारियों के 14 ठिकानों पर कार्रवाई की। 50 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी इन स्थानों पर लगाई गई थी। आयकर विभाग की अभी भी 10 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।
जागरण संवाददाता, आगरा। आयकर विभाग को जूता कारोबारियों के यहां सर्च में बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग के जयपुर हाउस स्थित आवास पर 48 घंटे तक सर्च के बाद बरामद 53 करोड़ रुपये बैंक में जमा करा दिए गए।
अन्य दोनों जूता कारोबारियों बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां बरामद नकद धनराशि को जोड़कर विभागीय अधिकारी 55-60 करोड़ रुपये नकद बरामद होने की बात कह रहे हैं। इसे प्रदेश की सबसे बड़ी नकद बरामदगी बताया जा रहा है। जूता कारोबारी के घर में मिले नोट इतने थे कि दो कैश वैन में भरकर बैंक तक पहुंचाए गए।
शनिवार को मारा था छापा
आयकर विभाग ने शनिवार सुबह 11 बजे हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स, धाकरान चौराहा स्थित मंशु फुटवियर और सुभाष पार्क एमजी रोड स्थित बीके शूज के 14 ठिकानों पर एक साथ सर्च शुरू की थी। हरमिलाप ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रामनाथ डंग का पर्ची का भी काम है। उनके आलोक नगर जयपुर हाउस स्थित आवास पर बेड, बैग, जूतों के डिब्बों में 60 करोड़ रुपये की धनराशि बरामद होने की चर्चा चली थी।ये भी पढ़ेंः Firozabad: डीजे वाले दोस्त से थे पत्नी के संबंध, रोड़ा बना पति तो प्रेमी व उसके दोस्तों से कराई हत्या
नोट गिनने की मशीनों से चली थी रात भर गिनती
आयकर विभाग ने भारतीय स्टेट बैंक के स्टाफ और नोट गिनने वाली 10 से अधिक मशीनें उनके आवास पर मंगाई थीं। शनिवार रात और रविवार को पूरे दिन व रात नोटों की गिनती चली। सोमवार सुबह तक उनके यहां नोटों की गिनती चली। 48 घंटे के सर्च में उनके यहां बरामद रकम करीब 53 करोड़ रुपये बताई जा रही है।आयकर विभाग ने सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे सुरक्षा घेरे में बरामद रकम को भारतीय स्टेट बैंक में भिजवाया। दो कैश वैन में यह धनराशि भिजवाई गई। बीके शूज के सुभाष मिड्डा व अशोक मिड्डा के यहां करीब एक करोड़ और मंशु फुटवियर के यहां करीब 2.5 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है।ये भी पढ़ेंः Murder In Love Affair; नौकरी करने जा रहा पति ट्रेन छूट जाने से पहुंचा घर, प्रेमी संग पत्नी देखी...मार डाला बुजुर्ग
आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तीनों जूता कारोबारियों के यहां से नकद बरामद हुई धनराशि 55-60 करोड़ रुपये के मध्य है। नकद मिली धनराशि काे भारतीय स्टेट बैंक में जमा कराया गया है। बैंक में गिनती की जा रही है। मंगलवार दोपहर तक सर्च पूरा होने की उम्मीद है। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।