Move to Jagran APP

MiG 29 Crash: बच गयो फौजी...बबूल के पेड़ में उलझ नीचे गिरा था पायलट, ग्रामीणों ने बांटा प्रसाद; ब्लैक बाक्स खोलेगा राज

MiG 29 Crash In Agra Update वायुसेना का मिग-29 प्लेन क्रैश होकर सोमवार को बहा सोनिगा में गिरा। इस घटना में किसी कोई चोट नहीं आई। पायलट ने पैराशूट से सुरक्षित लैंडिंग की साथ ही आसपास खेतों में काम रहे किसान भी बाल-बाल बचे। ग्रामीणों ने बताया आसमान में आग का गोला बने फाइटर प्लेन को नीचे गिरते देखा तो लगा जैसे गांव की बस्ती में गिरा है प्लेन

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 05 Nov 2024 07:51 AM (IST)
Hero Image
आगरा में वायुसेना का मिग-29 क्रैश, खेत में गिरे विमान में लगी आग। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, आगरा। वायुसेना का विमान क्रैश होने के बाद आसपास के गांवों लोग विमान के पास पहुंच गए। सभी वीडियो बनाने लगे। ये वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। 11 सेकंड के वीडियो में विंग कमांडर पैराशूट से नीचे उतरे दिख रहे हैं।

पैराशूट नीचे उतरते समय खेत से पेड़ों की ओर चला गया। तब तक आसपास के लोग वहां पहुंच गए। वीडियो में लोग बाेल रहे हैं बच गयो.. बच गयो.. फौजी। यह बोलते हुए वे भागकर पैराशूट की ओर पहुंच जाते हैं और विंग कमांडर की मदद करते हैं।

विमान घूमता हुआ गिरा नीचे

एक अन्य वीडियो में विमान नीचे गिरते समय घूमता दिख रहा है।तेज आवाज के साथ गिर रहे विमान को देखकर बघा गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने पायलट मनीष मिश्रा बबूल के पेड़ में उलझ कर नीचे गिरे। जिससे उन्हें मामूली चोट भी आई। प्रधान हाकिम सिंह ने उपचार के लिए पायलट को निजी वाहन से पास के अस्पताल पहुंचाया। बाद में वायुसेना की टीम पहुंची और पायलट को अपने साथ लेकर गई।

मनीष को 24 घंटे के लिए निगरानी कक्ष में रखा जाएगा

मनीष की सेहत की जांच की गई। 24 घंटे के लिए मनीष को निगरानी कक्ष में रखा जाएगा। ग्रामीणों के अनुसार 25 मिनट तक मनीष साथ रहे। कई ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और फोटो भी खींचे। मनीष मूलरूप से बदायूं के हैं। वहीं पायलट के सुरक्षित मिलने पर कई ग्रामीणों ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और इसका वितरण किया।

धमाका से बेहोश हो गईं मां-बेटी

मिग-29 जिस जगह पर क्रैश हुआ। उससे 100 मीटर की दूरी में पांच से अधिक लोग कार्य कर रहे थे। इसमें मां भगवती देवी और बेटी रीना भी शामिल हैं। मां-बेटी घास काट रही थीं। तेज धमाका की आवाज सुनकर मां-बेटी बेहोश हो गईं। ग्रामीण किसी तरीके से दोनों को लेकर घर पहुंचे। उपचार कराया गया। ग्रामीणों के अनुसार मां-बेटी की तबीयत अब सही है। धमाका के चलते वह दहशत में आ गई थीं।

अधिकारियों ने की जांच, ब्लैक बाक्स को कब्जे में लिया

बघा सोनिगा गांव में क्रैश हुए लड़ाकू विमान मिग-29 की जांच शुरू हो गई है। सोमवार शाम दो हेलीकॉप्टर से वायुसेना के अधिकारी पहुंचे। सुरक्षा घेरा बना लिया गया। जांच टीम ने विमान के ब्लैक बॉक्स को भी खोजा। कुछ देर के बाद यह मिल गया। दुर्घटना को लेकर कई ग्रामीणों के बयान लिए गए।

ब्लैक बॉक्स की जांच से विमान के क्रैश होने का राज खुलेगा। विमान पिछले हिस्से में लगा होता है। आग लगने के बाद यह कुछ दूरी पर जरा गिरा था। विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। जांच टीम ने विमान के कल पुर्जे देरी से बटोरे। इनकी जांच की जा रही है। वहीं विमान में लगी आग बुझाने के लिए दो दमकल गाड़ियां भी पहुंचीं।

पिछले हिस्से में था ब्लैक बॉक्स

लड़ाकू विमान मिग-29 में ब्लैक बॉक्स पिछले हिस्से में लगा हुआ था। ब्लैक बॉक्स बहुत ही मजबूत होता है। उड़ान के दौरान प्रत्येक जानकारी इसी में फीड होती है। यह एक तरीके से विमान की डिजिटल डायरी के रूप में कार्य करता है। ब्लैक बॉक्स के दो अहम हिस्से होते हैं। इसमें पहला फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर होता है। उड़ान के दौरान होने वाली सभी तकनीकी जानकारी जिसमें स्पीड, हाइट, डायरेक्शन, फ्यूल लेवल प्रमुख रूप से शामिल है। दूसरा काकपिट वाइस रिकॉर्डर होता है। यह पायलट की बातचीत को रिकॉर्ड करता है।

टीम ने की फोटोग्रॉफी

विमान तकनीकी कमी से क्रैश हुआ है। तकनीकी कमी क्या थी, यह राज ब्लैक बॉक्स की जांच से खुलेगा। विमान क्रैश होने के एक घंटे के बाद ही दो हेलीकॉप्टर से वायुसेना अधिकारियों की टीम पहुंची। टीम विमान के आसपास जांच की। फोटो से लेकर वीडियो बनाए गए। वहीं जल्द ही पायलट मनीष मिश्रा से भी पूछताछ की जाएगी। 

संबंधित खबरः आगरा में वायुसेना का मिग-29 क्रैश, खेत में गिरे विमान में लगी आग; पायलट और को-पायलट सुरक्षित, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ेंः बरेली में ' तमंचे पर डिस्को' करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, सात को जेल; महिला कलाकारों पर लुटाए थे रुपये

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।