Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railway : तीन घंटे रेल मार्ग रहा बाधित- अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत रेलवे स्टेशनों का हो रहा आधुनिकरण

अंडरपास के निर्माण के दौरान करीब तीन घंटे तक रेल आवागमन बाधित रहा। कानपुर से चलकर मथुरा को जाने वाली मालगाड़ी अपने निर्धारित समय पर सहावर पहुंची। जिसे वहीं रोक दिया गया। करीब डेढ़ घंटे तक मालगाड़ी सहावर में ही रुकी रही। ब्लाक का कार्य पूरा होने के बाद पहली ट्रेन के रूप में मालगाड़ी को ही यहां से पास किया गया। विभाग का ट्रायल सफल रहा।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 03 Oct 2024 07:21 PM (IST)
Hero Image
शुक्रवार को कानपुर से कासगंज आने वाली 15037 और कानपुर जाने वाली 05389 ट्रेन का संचालन शुरू होगा।

संवाद सूत्र कासगंज (आगरा)  सहावर टाउन और बधारी कला रेलवे स्टेशन के बीच गुुरुवार को जमालपुर गांव के पास अंडरपास निर्माण का कार्य जारी रहा। सुबह करीब 10 बजे से साढ़े बारह बजे तक कार्य हुआ। प्रोटेक्टशन प्लेट की लाचिंग कराई गई। स्थानीय रेलवे अधिकारियों सहित मंडल स्तर के तकनीशियन और अधिकारी काम में जुटे रहे।

सुबह 8:50 पर रवाना हुई ट्रेन

समपार संख्या 234सी जमालपुर पर क्षेत्रीय लोगों के आवागमन के लिए काफी परेशानी हो रही थी। इसके समाधान के लिए रेलवे ने पहल की। समपार पर अंडरपास तैयार कराया गया। इसके लिए निर्माण कार्य सुबह से ही शुरू हो गया। कानपुर को जाने वाली पैंसेंजर ट्रेन आठ बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई। इसके साथ ही विभाग ने कार्य शुरू करा दिया और साढ़े बारह बजे तक प्रोटेक्शन प्लेट की लांचिंग कार्य सफलता पूर्वक संपन्न हो गया।

निर्माण कार्य के दौरान करीब तीन घंटे तक रेल मार्ग बंद रहा। निर्माण कार्य के दौरान इज्जत नगर मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विपिन कुमार यादव, एसके पांडेय, राकेश कुमार गौतम, नरेश कुमार, शिव बाबू यादव, नरेश कुमार, रोहिताश मीणा, कार्यदायी संस्था के नीरज यादव, मनीष कुमार, सतीश चंद्र पाल मौजूद रहे।

सहावर पर रोकी गई मालगाड़ी

अंडरपास के निर्माण के दौरान करीब तीन घंटे तक रेल आवागमन बाधित रहा। कानपुर से चलकर मथुरा को जाने वाली मालगाड़ी अपने निर्धारित समय पर सहावर पहुंची। जिसे वहीं रोक दिया गया। करीब डेढ़ घंटे तक मालगाड़ी सहावर में ही रुकी रही। ब्लाक का कार्य पूरा होने के बाद पहली ट्रेन के रूप में मालगाड़ी को ही यहां से पास किया गया। विभाग का ट्रायल सफल रहा।

कल से शुरू हो जाएगी शार्ट टर्मिनेशन वाली ट्रेन

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत जंक्शन रेलवे स्टेशन का इन दिनों आधुनिकीकरण जारी है। इसके चलते प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर कार्य हो रहा है। मुख्य गेट के बराबर भी बुकिंग कार्यालय का निर्माण जारी है।

इसके चलते रेलवे ने चार अक्टूबर तक के लिए कुछ ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन कर दिया था। जिसमें कानपुर रेल मार्ग पर ट्रेन बधारी कला पर रोकी जा रही थी और बरेली रेल मार्ग पर कासगंज सिटी पर ट्रेनों को रोका गया था। चार अक्टूबर को संचालन शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को कानपुर से कासगंज आने वाली 15037 और कानपुर जाने वाली 05389 ट्रेन का संचालन शुरू होगा।

जमालपुर पर अंडरपास बनाए जाने का गुरुवार को कार्य हुआ। प्रोटेक्शन प्लेट की लांचिंग कराई गई। रेल मार्ग बाधित नहीं हुआ। सहावर स्टेशन पर एक मालगाड़ी को रोक दिया गया। काम संपन्न होने के बाद इसे गुजारा गया। तीन अक्टूबर तक जिन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन हुआ था। वे ट्रेनें कल से सुचारू हो जाएगी।

मनोज शर्मा, स्टेशन अधीक्षक

यह भी पढ़ें : दिल्ली जाने के लिए कर रहे थे सवारी का इंतजार, इतने में पहुंच गई पुलिस… पकड़कर ले गई थाने

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें