Move to Jagran APP

Flights From Agra: अब आगरा से जयपुर और अहमदाबाद के लिए रोजाना मिलेगी फ्लाइट, जल्द जारी होगा किराया और शेड्यूल

Agra News In Hindi आगरा से जयपुर और अहमदाबाद के लिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है। दिवाली से पहले इन ये दोनों शहर फ्लाइट कनेक्टिविटी से जुड़ जाएंगे। रोजाना फ्लाइट की सुविधा लोगों को मिलेगी। वहीं रेलवे ने इस महीने कुछ बदलाव किए हैं। नौ सितंबर तक ग्वालियर से दिल्ली के मध्य होगा संचालन। झांसी-आगरा एक्सप्रेस मथुरा तक चलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 05 Sep 2023 08:54 AM (IST)
Hero Image
Agra News: एक नवंबर से हर दिन चलेगी जयपुर और अहमदाबाद फ्लाइट
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से एक नवंबर से जयपुर और अहमदाबाद फ्लाइट चालू होने जा रही है। दोनों शहरों की फ्लाइट हर दिन चलेंगी। जल्द ही इंडिगो कंपनी किराया जारी करेगी। जयपुर फ्लाइट साढ़े तीन साल और अहमदाबाद ढाई माह से बंद है।

एयरपोर्ट के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि विंडर शेड्यूल जारी हो गया है। वर्तमान से चार शहरों के लिए फ्लाइट चल रही हैं। इसमें लखनऊ, भोपाल, मुंबई, बेंगलुरु शामिल है।

आज से ग्वालियर तक जाएगी दिल्ली इंटरसिटी

मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का विस्तार किया है। मंगलवार से दिल्ली इंटरसिटी ग्वालियर तक जाएगी। यह व्यवस्था नौ सितंबर तक रहेगी। वहीं झांसी-आगरा एक्सप्रेस मथुरा तक चलेगी। कई ट्रेनों का ठहराव भी मथुरा जंक्शन में होगा।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि झांसी-आगरा एक्सप्रेस मथुरा तक चलेगी। यह ट्रेन राजा की मंडी, बिल्लोचपुरा, रुनकता, कीठम, दीन दयालधाम, फरह, बाद स्टेशन में रुकेगी। आगरा से मथुरा के मध्य विशेष ट्रेन का संचालन मंगलवार से नौ सितंबर तक होगा।

इटावा-आगरा मेमू का विस्तार कर दिया गया है। यह ट्रेन मथुरा तक जाएगी। उन्होंने बताया कि बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, आगरा छावनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस का भूतेश्वर स्टेशन में मंगलवार से नौ सितंबर तक एक मिनट का ठहराव होगा। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।