IPL 2023: इस बार के आइपीएल में आगरा के ये स्टार्स बिखेरेंगे अपना जलवा, प्रशंसक और खेल प्रेमी खासे उत्साहित
IPL 2023 क्रिकेट का महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। जिसमें आगरा के दीपक चाहर भी अपनी धारदार तेज गेंदबाज का जौहर दिखाएंगे। आइपीएल को लेकर आगरा में क्रिकेट खिलाड़ी और खेल प्रेमी खासे उत्साहित हैं।
By Yashpal SinghEdited By: Nirmal PareekUpdated: Fri, 31 Mar 2023 04:48 PM (IST)
जागरण संवाददाता, आगरा: क्रिकेट का महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। पहले दिन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा, जिसमें आगरा के दीपक चाहर भी अपनी धारदार तेज गेंदबाज का जौहर दिखाएंगे। आइपीएल को लेकर आगरा में क्रिकेट खिलाड़ी और खेल प्रेमी खासे उत्साहित हैं। उन्होंने मैचों के देखने के लिए कई तैयारियां की हैं।
वहीं, दीपक के चचेरे भाई राहुल चाहर पंजाब की टीम में हैं और वह अपने जादूई फिरकी से विरोधी टीमों को धूल चटाएंगे। वहीं, आगरा के एक अन्य खिलाड़ी व विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल राजस्थान की टीम में हैं। उनके मैच आगामी दिनों में होंगे।
बता दें, देश की सबसे लोकप्रिय टी-20 क्रिकेट लीग आइपीएल के 16वें संस्करण की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच लीग का पहला मैच खेला जाएगा। करीब दो महीने तक क्रिकेट प्रेमियों को फटाफट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।
दरअसल, 2019 के बाद पहली बार टूर्नामेंट 'होम एंड अवे' प्रारूप में खेला जाएगा। कोविड-19 के कारण तीन सत्र में चुनिंदा स्थानों पर ही मुकाबले खेले गए थे। लेकिन इस बार सभी टीमों के घरेलू मैदान के अलावा अन्य स्थलों पर भी मैच होंगे। इस बार मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ, अहमदाबाद और मोहाली के अलावा कुछ मैचों की मेजबानी गुवाहाटी और धर्मशाला भी करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।