Jagadguru Rambhadracharya: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जाना जगद्गुरु रामभद्राचार्य का हाल; आगरा से दून हॉस्पिटल किए शिफ्ट
Jagadguru Rambhadracharya चित्रकूट तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य के अस्वस्थ होने और उन्हें आगरा के पुष्पांजलि हास्पिटल में भर्ती कराए जाने की सूचना इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुई तो उनके अनुयाइयों में चिंता का भाव भर गया। सभी उनके दर्शन करने को दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि हास्पिटल पहुंचे तो वहां देखते ही देखते भीड़ लग गई। उनकी एक झलक पाने को श्रद्धालु बेचैन थे।
जागरण संवाददाता, आगरा। हाथरस में राम कथा कर रहे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें देर रात एयर एंबुलेंस से दून ले जाया गया। जहां उन्हें सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रारंभिक जांच में उन्हें सीने में संक्रमण होने का पता चला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर उनका हाल जाना।
सीने में हुआ दर्द
रामभद्राचार्य हाथरस के गांव लाढ़पुर में 25 जनवरी से रामकथा कर रहे थे। शुक्रवार को कथा को विश्राम दिया जाना था। इसी बीच उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उनके शिष्य दोपहर में उन्हें आगरा ले गए। जहां उन्हें पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुष्पांजलि अस्पताल के मेडिकल आफिसर डा. राकेश शर्मा के अनुसार उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था।
ये भी पढ़ेंः Agra: प्रतिभा सिंह ने संभाला आगरा के सीडीओ का चार्ज, तेलंगाना कैडर की IAS का यूपी कैडर में हुआ तबादला
दून शिफ्ट किया गया
प्रारंभिक जांच में उनके सीने में संक्रमण का पता चला। देर शाम उन्हें दून शिफ्ट कर दिया गया। जहां उनका सिनर्जी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सिनर्जी अस्पताल के एमडी कमल गर्ग ने बताया कि रात करीब 11 बजे उन्हें एयर एंबुलेंस से देहरादून लाया गया। जहां चिकित्सकों की एक टीम पहले से एयरपोर्ट पर मौजूद थी। अस्पताल के पल्मनोलाजिस्ट डा. लवकुश चौधरी, कार्डियोलाजिस्ट डा. अमरपाल सिंह गुलाटी सहित अन्य चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।