Move to Jagran APP

Tajmahal में लड्डू गोपाल को नहीं मिली एंट्री, हिंदूवादी संगठन ने जताई नाराजगी

Tajmahal में कई तरह के प्रतिबंध हैं। जयपुर के गौतम स्मारक देखने आए थे और अपने साथ लड्डू गोपाल लेकर आए थे। लेकिन नियमों के कारण उन्हें एंट्री नहीं मिली। इस मामले में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने कार्रवाई की मांग की है।

By Abhishek SaxenaEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 07:26 PM (IST)
Hero Image
Tajmahal में लड्डू गोपाल के साथ पर्यटक को प्रवेश नहीं मिला।
आगरा जागरण संवाददाता। सोमवार को लड्डू गोपाल को लेकर ताजमहल देखने पहुंचे जयपुर के पर्यटक को केंद्रीय आैद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने लौटा दिया। मायूस पर्यटक बाद में लड्डू गोपाल को बाहर किसी दुकान पर रखने के बाद ताजमहल देखने पहुंचा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ताजमहल में धार्मिक वस्तुएं अंदर नहीं ले जाई जा सकती हैं।

मथुरा-वृंदावन से लौटे थे गौतम

जयपुर निवासी गौतम सोमवार को ताजमहल देखने पहुंचे थे। वह मथुरा-वृंदावन होते हुए आए थे और उनके पास लड्डू गोपाल थे। जब वह सुरक्षा जांच के लिए पश्चिमी गेट पर पहुंचे तो वहां मौजूद सीआइएसएफ जवानों ने उन्हें लौटा दिया। उन्हें लड्डू गोपाल को बाहर रखकर आने को कहा गया। इसके बाद गौतम बाहर आए और लड्डू गोपाल को नजदीक स्थित दुकान में रखने के बाद स्मारक देखने गए। लड्डू गोपाल के साथ ताजमहल नहीं देख पाने की वजह से वह मायूस नजर आए।

वेबसाइट पर ताजमहल में प्रतिबंधित वस्तुओं की दी है जानकारी

एएसआइ के आगरा सर्किल की वेबसाइट पर ताजमहल में प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची दी गई है। इनमें खिलौनों के साथ ही धार्मिक वस्तुएं भी शामिल हैं। 

हिंदूवादी संगठन ने जताई नाराजगी

लड्डू गोपाल के साथ ताजमहल में पर्यटक को प्रवेश नहीं मिलने पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने रोष जताया है। उन्होंने कहा कि लड्डू गोपाल के साथ पर्यटक को प्रवेश से रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर संगठन द्वारा ताजमहल पर प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... 

National Sports Day 2022 : उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं की देश-दुनिया में धमक, इन 5 खिलाड़ियों ने किया सिर ऊंचा

Firozabad की BJP पार्षद के घर मिला मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा, एसओजी की रेड से मची खलबली

Mathura Station से बच्चा चोरी होने के बाद मानव तस्करी का खुलासा, हाथरस के दो डाक्टर दंपती चला रहे थे धंधा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।