Janakpuri Agra: 110 फीट ऊंचा होगा जनक महल, श्रीराम मंदिर रहेगी थीम; प्रभु श्रीराम के स्वागत में जुटी ताजनगरी
Janakpur Agra Update News In Hidni आगरा में जनकपुरी में प्रभु श्रीराम के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। झांकियों और जनक महल को लेकर भी निर्णय अंतिम चरण में हैं। इस वर्ष कोठी मीना बाजार मैदान में बनने वाले जनक महल को बनाने की जिम्मेदारी हरिओम टेंट को सौंपी गई है।
जागरण संवाददाता, आगरा। प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए जनकपुरी में तैयारियां आकार लेने लगी हैं। क्षेत्र में विकास कार्यों रफ्तार पकड़ कर रहे हैं। झांकियां और जनक महल को भी लेकर निर्णय अंतिम चरण में हैं। एक दो दिन में जनक महल निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस वर्ष कोठी मीना बाजार मैदान में बनाए जाने वाले जनक महल को बनाने की जिम्मेदारी जनकपुरी आयोजन समिति ने हरिओम टेंट को सौंपी है।
हरिओम टेंट ने जनकपुरी समिति पदाधिकारियों के साथ कोठी मीना बाजार मैदान का पूरा निरीक्षण कर जनक महल निर्माण का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। इस वर्ष जनकमहल की थीम श्रीराम मंदिर ही रहेगा, लेकिन उसमें थोड़ा प्रयोग किया जाएगा, जिससे लोगों को नयापन लगे।आयोजन स्थल पर जगह की कोई कमी नहीं है, इसलिए समिति इस वर्ष अब तक का सबसे बड़ा जनक महल तैयार कराने की तैयारी में है। इसके लिए 300 फीट चौड़ा, 100 फीट मोटा और 110 फीट ऊंचा जनक महल बनाने की तैयारी में हैं। पिछले वर्ष संजय प्लेस में सजी जनकपुरी में 104 फीट ऊंचा जनकमहल बनाया गया था।
मंच के सामने चार हजार सीटों की व्यवस्था
जनक महल सबसे भव्य और दिव्य होगा, तो यहां प्रत्येक श्रद्धालु को बैठकर भगवान के दर्शन करने की सुविधा प्रदान करने की तैयारी है इसलिए मंच के सामने करीब चार हजार सीटों की व्यवस्था की जाएगी, जिससे प्रत्येक व्यक्ति को बैठकर प्रभु दर्शन का सौभाग्य प्राप्त है।सारी गणनाओं को लेकर टैंट निर्माण के लिए प्रक्रिया दो-तीन दिन में प्रारंभ हो जाएगा। हालांकि पहले इसके लिए दो-तीन टैंट कारोबारियों से संपर्क किया गया, लेकिन शेष ने आकार और काम देखकर हाथ खड़े कर दिए, जिसके बाद जनकपुरी आयोजन समिति ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी।
लगेंगी 18 स्वचलित झांकियां
जनकपुरी आयोजन समिति इस वर्ष विस्तृत क्षेत्र को समेटेगी। इसलिए सभी क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में 51 स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। 18 स्थानों पर स्वचलित झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। इस वर्ष का मुख्य आकर्षण बच्चे के लिए डिज्नीलैंड की सजीव झांकी होगी। साथ ही झूले-स्टाल आदि की भी व्यवस्था की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।