नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर पत्नी जशोदा बेन से पूछा गया सवाल, जानें क्या दिया जवाब?
जशोदा बेन निजी यात्रा पर आगरा आईं तो मीडियाकर्मियों ने उनसे ऐसे ही कई प्रश्न पूछे लेकिन उन्होंने सभी प्रश्नों को मुस्कुरा कर टाल दिया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। भाई अशोक मोदी ने बताया कि सुबह उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन किए। वहां से अचानक आगरा आने की योजना बन गई। शाम होते ही वह अपनी कार से गुजरात के लिए रवाना हो गईं।
जागरण संवाददाता, आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं, पूरी दुनिया को उनसे तमाम उम्मीदें हैं। आप इस तीसरे कार्यकाल में उनसे क्या उम्मीद करती हैं? ऐसे कौन से कार्य हैं, जो आप पूरे होते देखना चाहती हैं? गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन निजी यात्रा पर आगरा आईं, तो मीडियाकर्मियों ने उनसे ऐसे ही कई प्रश्न पूछे, लेकिन उन्होंने सभी प्रश्नों को मुस्कुरा कर टाल दिया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
वह पूर्व ब्रज क्षेत्र मंत्री मंजू सिंह राठौर के आवास पर भाई अशोक मोदी के साथ पहुंची थीं। शाम 4:30 बजे पहुंचकर उन्होंने थोड़ा आराम किया और उसके बाद व्रत होने के कारण फलाहार किया। भाई अशोक मोदी ने बताया कि सुबह उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन किए। वहां से अचानक आगरा आने की योजना बन गई।
मुस्कुरा कर सभी सवालों को टाल गईं जशोदा बेन
यहां भाजपा नेत्री मंजू सिंह राठौर, उनके पति प्रमोद सिंह राठौर व अन्य स्वजन ने स्वागत किया। शाम होते ही वह अपनी कार से गुजरात के लिए रवाना हो गईं। उनके आने की सूचना पर मीडियाकर्मी पहुंच गए और उनसे बातचीत का प्रयास करने लगे। लेकिन वह यहां जितनी देर रुकीं, मीडिया के प्रश्नों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सिर्फ मुस्कुरा कर सभी प्रश्नों को टाल गईं।यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में लक्ष्य से चूकी भाजपा ने शुरू की हार की समीक्षा, अवध क्षेत्र के सांसदों व हारे उम्मीदवारों के साथ की बैठक
यह भी पढ़ें: UP Election News: लोकसभा चुनाव तो पूरा… अब कांग्रेस के सामने नई चुनौती, इन तीन सीटों पर ‘हाथ’ की दावेदारी!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।