Agra News: बरात में पहुंचे बिना बुलाए मेहमान का कारनामा, जमकर नाचे और फिर चुरा लिया दूल्हे की मां का बैग
Agra News In Hindi सितारा होटल से बराती बनकर आया बालक दूल्हे की मां का बैग ले गया। हरीपर्वत के होटल हाली डे की घटना बैग में थे नकदी-जेवरात। साफ्टवेयर इंजीनियर का शादी समारोह था सीसीटीवी फुटेज मिले।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 25 Feb 2023 07:17 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में हरीपर्वत के सितारा होटल हाली डे में बराती बनकर आया बालक दूल्हे की मां का बैग ले गया। उसमें एक लाख रुपये, शगुन के लिफाफे और जेवरात रखे थे। पुलिस को दो संदिग्ध के फुटेज मिले हैं। इनमें युवक और दूसरा नाबालिग है। मामले में अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।
फोटो खिंचाने गई थीं दूल्हे की मां
सिकंदरा के राम मोहन नगर निवासी भूमिक शर्मा गुड़गांव में एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। भूमिक की 17 फरवरी को होटल हाली डे से शादी थी। जिसमें 300 से अधिक अतिथि शामिल हुए थे। भूमिक की मां अर्चना शर्मा ने पुलिस को बताया कि बैग उनके हाथ में था। जिसमें करीब एक लाख रुपये, शगुन के लिफाफे, सोने के दो झुमके रखे थे। वह रात 10 बजे फोटो खिंचाने स्टेज पर गई थीं।
सीसीटीवी में मिले दो अनजान चेहरे
उन्होंने बैग को स्टेज के पास एक मेज पर रख दिया। मेज के पास ही रिश्तेदार बैठे थे। वह कुछ मिनट बाद स्टेज से नीचे आईं तो बैग गायब था। रिश्तेदारों से जानकारी, वह नहीं बता सके। जिसके बाद होटल के कर्मचारियों से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाने की कहा। इसमें दो संदिग्ध मिले हैं। एक की उम्र करीब 13 वर्ष है। वह सूट पहने हुए है। बालक के साथ एक युवक भी है। प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत अरविंद सिंह ने बताया कि अभियोग दर्ज किया है। फुटेज के आधार पर आरोपित को पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।शादी समारोह से बैग चोरी, बरातघर के कर्मचारियों पर अभियोग
आगरा में जगदीशपुरा के मारूति एस्टेट में शांति वाटिका में शादी समारोह के दौरान नकदी-जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। भावना सुपर बाजार सिकंदरा निवासी योगेंद्र कुमार ने जगदीशपुरा थाने में अभियोग दर्ज कराया है। जिसमें बरातघर के मालिक, मैनेजर व तंदूर के कर्मचारियों आरोपित बनाया है। योगेंद्र ने पुलिस को बताया कि 15 फरवरी को उनके परिवार का विवाह समारोह था। जयमाला के दौरान अचानक उनका बैग गायब हो गया। जिसमें छह लाख रुपये और जेवरात रखे थे। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि अभियोग दर्ज किया है। बरातघर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।