Move to Jagran APP

Events in Agra: अपर मुख्य सचिव शिक्षाधिकारियों से जानेंगी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण का हाल, जानिए और क्या होगा शहर में खास

Event in Agra आज मंगलवार है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शिक्षाधिकारियों संग बैठक करेंगी। अंतर जनपदीय स्थानांतरण में कार्यभार ग्रहण कराने का है अंतिम दिन। उप्र टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन की आल इंडिया टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता होगी।

By Tanu GuptaEdited By: Updated: Tue, 09 Feb 2021 08:13 AM (IST)
Hero Image
जानिए आज आगरा शहर में क्या क्या होगा खास।
आगरा, जागरण संवाददाता। अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला मंगलवार को सुबह 10 बजे से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शिक्षाधिकारियों संग बैठक करेंगी। इसमें माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 2021 के केंद्रों के निर्धारण के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही कोविड-19 को देखते हुए प्रदेश में संचालित सभी बोर्ड के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यालयों को पूर्ण रूप से पठन-पाठन के लिए खोलने से जुड़े निर्देश देंगी। इसमें जिले से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. मुकेश अग्रवाल और जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार शामिल होंगे।

कार्यभार ग्रहण करने का अंतिम दिन

अंतर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में बाहरी जिलों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने का मंगलवार को अंतिम दिन है। अब तक जिले में 759 में से 659 शिक्षक कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। जबकि 100 शिक्षक शेष हैं, जिनके पास मंगलवार तक का समय है। वहीं जिले से जाने वाले 109 में से 90 शिक्षकों की कार्यमुक्ति हो चुकी है। 19 शेष हैं। इसके बाद 10 फरवरी को विद्यालय आवंटन की काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।

टेनिस बाल प्रतियोगिता

उप्र टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन की आल इंडिया टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे आगरा कैंट रेलवे ग्राउंड पर होगा। इसका उद्घाटन लीडर्स आगरा के अध्यक्ष डा. पार्थसारथी शर्मा करेंगे।

मिनी फुटबाल प्रतियोगिता

इंडियन मिनी फुटबाल एसोसिएशन की आल इंडिया मिनी फुटबाल प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इसमें विभिन्न राज्यों की 16 टीमें शामिल होंगी, यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 11 फरवरी तक चलेगी। इसका उद्घाटन सचदेवा मिलेनियम स्कूल के निदेशक राजेंद्र सचदेवा करेंगे।

श्रीमद भागवत कथा

कैलाशपुरी स्थित सिंधू सनातन मंदिर स्थित बाबा रंगूराम धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन विभिन्न प्रसंग सुनाएं जाएंगे। इसमें व्यास पीठ से पुराण प्रवक्ता स्वामी नित्यानंद महाराज गिर्राज शाम चार बजे से अपनी अमृतमयी वाणी से कथा का श्रवण कराएंगे। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।