नहीं कम हो रहीं सपा नेताओं की मुश्किलें, अब एटा में कोठी भी हुयी जब्त
सपा नेताओं रामेश्वर जुगेंद्र की एटा शहर में कोठी जब्त। हले ही कुर्क करने का नोटिस दिया जा चुका था। सपा नेताओं के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। गैंगस्टर मामले में पूर्व विधायक जेल में निरुद्ध हैं जबकि उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फरार हैं।
By Tanu GuptaEdited By: Updated: Tue, 12 Jul 2022 07:51 PM (IST)
आगरा, जागरण टीम। सपा नेताओं पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की एटा शहर में स्थित कोठी पुलिस और राजस्व टीम ने जब्त कर ली। सपा नेताओं द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को लेकर गैंगस्टर मामले में कार्रवाई निरंतर जारी है।
शहर कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मंगलवार को शाम के वक्त अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह की शहर के मुहल्ला भगीपुर स्थित कोठी पर पहुंची और उसे सील कर जब्त कर लिया। पुलिस ने अपना बैनर वहां लगा दिया। यह कोठी गाटा 425 पर 70 वर्ग मीटर, गाटा 281 पर 32 वर्ग मीटर, गाटा 145 पर 92 वर्ग मीटर पर बनी हुई है। जिस समय कोठी सील की गई उस आवास के अंदर कोई नहीं था। पुलिस का कहना है कि पहले ही कुर्क करने का नोटिस दिया जा चुका था और कह दिया था कि घर का जरूरी सामान जो भी सदस्य मौजूद हैं वो निकाल लें। इसके बाद मंगलवार को सीधी जब्त करने की कार्रवाई की गई। यह संपत्ति करोड़ों की है जोकि पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव की है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि कोठी जब्त कर ली गई है और अब यह जगह सरकार के अधीन है। बता दें कि सपा नेताओं के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। गैंगस्टर मामले में पूर्व विधायक जेल में निरुद्ध हैं, जबकि उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फरार हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।